इस दिवाली कुछ अच्छा करते हैं… खुशियाँ उनमें बाँटते हैं, जिनको सच में जरूरत है…!

    10-Nov-2020   
|

सबसे पहले तो सभी को हॅप्पी दिवाली…! दिवाली बस आ ही चुकी है, शायद हम सभी ने शॉपिंग अब तक कर भी ली होगी, या करने जा रहे होंगे | कोरोना का एक फायदा तो जरूर हुआ है, कि इस वर्क फ्रॉम होम के कारण कई लोग अपने अपने घरों पर हैं, और शायद सालों बाद घर वाली दिवाली मनाने जा रहे हैं | ऐसे में हम सभी खुश हैं, और खुशियाँ बाँटने के त्यौहार को मन भर कर जीने वाले हैं | लेकिन यह करते वक्त चलिए, इस दिवाली कुछ अच्छा करते हैं… खुशियाँ उनमें बाँटते हैं, जिनको सच में जरूरत है…!


Diwlai_1  H x W


हर बार की तरह इस बार शायद आपके घर पर काम वाली दीदी काम करने नहीं आ रही होंगी | कोरोना के कारण शायद अभी भी वो छुट्टी पर होंगी | कुछ काम वाली दीदीयाँ आधे पगार पर काम कर रही हैं, तो कुछ बिना पगार के ही अपने अपने घर पर हैं, ऐसे में इस साल उन्हें दिवाली मनाना काफी कठिन जाएगा | क्यों ना हम अपने अपने घर पर काम करने वाली दीदी या आंटी को एक सरप्राइज दें | उनके लिये पूजा का सामान, मिठाई, नये कपडे, दिये, साथ ही थोडी सी नगद राशि का एक अच्छा सा गिफ्ट हँपर तैयार करें, और उन्हें अपने घर बुलाकर सरप्राइज दें | देखियेगा उनके चहरे पर वो खुशी होगी, जो आपको कभी भी आपकी खुद की दिवाली शॉपिंग में नहीं मिलेगी |

आपके घर में या बिल्डींग में माली भैय्या, वॉचमॅन, कचरा उठाने वाले भैय्या ऐसे बहुत से लोग काम करते होंगे, कुछ के काम पुन: चालू हो गए हैं, लेकिन कुछ को कोरोना के कारण घर या बिल्डिंग में एंट्री बंद होगी, ऐसे में दिवाली की खुशी में उनके बँक या पेटीएम, जी पे, आदि अकाउंट में आपसे जितनी भी राशि हो सकती हैं, ट्रांसफर करें, देखना उनके घर जब उस राशि से दिवाली मनेगी, दिया जलेगा, उसकी रौशनी आपके जीवन में पडेगी |


Diwlai_1  H x W



ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इस साल दिवाली मनाना संभव नहीं है | बाबा का ढाबा एक व्हिडियो के कारण फेमस हुआ, लेकिन ऐसे कई ढाबे वाले, छोटी दुकानों वाले लोग हैं, उनकी मदत करें | उनसे सामान खरीदें | दिवाली की शॉपिंग कर लौटते वक्त रासते में कोई जरूरतमंद दिखे तो उसकी तरफ अनदेखी ना कर थोडी मदत उसे भी करें, जिससे शायद दिवाली के दिन उसका घर भी रौशन हों |

दिवाली हम सबकी है | सब को खुशी मिलने का पूरा हक है, इसलिये इस दिवाली कुछ अच्छा करते हैं… खुशियाँ उनमें बाँटते हैं, जिनको सच में जरूरत है…!

क्या आप हमारे साथ ये स्पेशल दिवाली मानएँगे? यदि हाँ तो नीचे कमेंट्स में बताना ना भूलें कि आपने इस साल किसकी दिवाली रौशन की? और आपने आपकी दिवाली कैसे मनाई |


 
ये दिवाली.. सबकी खुशियों वाली..!