४ आदतें जो आपका २०२२ बना देंगी एकदम ‘सक्सेसफुल’...!

तो कौन सी हैं ये चार आदतें ?

    19-Jan-2022
|

हम हर साल जनवरी की शुरुआत में ही कुछ गोल्स सेट करते हैं, और चाहते हैं कि आखरी तक ये सारी इच्छाएँ हम पूरी करें | लेकिन अक्सर ऐसा हो नहीं पाता | कई बार हम क्षणिक प्रोत्साहन के चलते अर्थात ‘मोटिव्हेशन’ के चलते इन लक्ष्यों के प्रति कदम तो बढाते हैं, लेकिन समय के साथ साथ ये मोटिव्हेशन कम होता चला जाता है | इसीलिये हमें अपना ध्यान क्षणिक मोटिव्हेशन पर ध्यान न देकर हमें आदतों पर ध्यान देना जरूरी है | यदि हम ये चार आदतें अपना लें, तो हम हमारा २०२२ हो जाएगा एकदम सक्सेसफुल |


Success


तो कौन सी हैं ये चार आदतें ?

१. ३० मिनिट वर्जिश हर दिन : अब आपने ये तो हर जगह ही पढा होता कि एक्सरसाइज करने से आपका मन और तन दोनों तंदुरुस्त रहता है | लेकिन ये सिर्फ कहने की बात नहीं है | आप यदि ३० मिनिट हर दिन वर्जिश करें, तो आप और अधिक ऊर्जा महसूस करेंगे | ये ऊर्जा आपको प्रोडक्टिव्ह बनाने में मदत करेंगी | हम अक्सर इन छोटी छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं | दिन के ३० मिनिट तो हम अपने आप के लिये निकाल ही सकते हैं | शुरुआत छोटे छोटे आसनों से और एक्सरसाइज से करें | बाद में आदत होने पर फ्रीक्वेंसी बढाएं |


Success


२. हर महीने एक किताब पढना : अब ये शायद आप में से कुछ लोग करते भी होंगे | लेकिन जो नहीं करते वो करना शुरु कर दें | हर महीने एक ऐसी किताब जो आपका सोचने का नजरिया बदल दे, जो आपको कुछ अच्छी जानकारी दे, इससे आपका नजरिया और अधिक सकारात्मक होगा, सोचने का दायरा बढेगा, जिसका उपयोग आपको आपके काम में भी होगा | समय ज्यादा बीता नहीं है, जनवरी के भी आखिरी के १० दिन बचे हैं | आप अभी से शुरुआत कर सकते हैं |


Success


३. बचत करना : आप ये करते ही होंगे | लेकिन बचत का मतलब केवल आपके बँक अकाउंट में पैसा जमा करना नहीं है, बल्कि अपने पैसों को सही जगह निवेश कर अपना पैसा बढाना ही असली बचत है | इस साल आप एसआयपी में या किसी अच्छे इन्व्हेस्टमेंट प्लान में निवेश करें, और अपना पैसा बढाएँ | बचत करने से शायद अभी आपको कम पैसे में गुजारा करना पडे या अभी आपके हाथ तंग रहें, लेकिन आपको आगे जाकर इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा |


Success


४. साइड हसल शुरु करें : आपने यह शब्द सुना होगा | साइड हसल याने अपना एक छोटा सा बिझनेस जिसके माध्यम से आप अपने जॉब या पढाई के साथ साथ कुछ और पैसे कमा सकते हैं | और आगे जाकर इसे बडा करते हुए इसे फुल टाइम बिझनेस बना सकते हैं | आज की तारीख में यदि आप अपनी फायनँशिअल स्टेबिलिटी के लिये कुछ करना चाहते हैं, तो साइड हसल शुरु करें | अपने आप के अंदर झाँक कर अपना हुनर पहचाने, और उस हुनर के जरिए अपना एक छोटा सा बिझनेस शुरु करें |


Success


ये चार आदतें आपको सकारात्मक बनाएँगी, और ऊर्जा देंगी, इस ऊर्जा के जरिए आपसे अच्छे काम होते रहेंगे, और आप सफलता की ओर बढते रहेंगे |

तो कबसे शुरु कर रहे हैं आप ?


- निहारिका पोल सर्वटे