विज्ञान…! हमारा सबसे अच्छा मित्र…!

21 Sep 2021 17:04:09

आपका सबसे अच्छा मित्र कौन है ? क्या वो आपको हर रोज नई जानकारी देता है ? पाठशाला में आपका साथ निभाता है, उसके साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर क्या आपको वो पुरस्कार दिलवाता है ? यदि ऐसा है, तो क्या आपका ये सबसे अच्छा मित्र “विज्ञान” है ?


Science_1  H x


विज्ञान जैसा मित्र सबके साथ होना चाहिये | जो आपको सही राह दिखाए, आपको नए एक्सपेरिमेंट करने के लिये प्रोत्साहित करे, साथ ही, आपमें आत्मविश्वास जगाए | है ना विज्ञान में आपका सबसे अच्छा मित्र बनने के सारे गुण ? बचपन में अक्सर हम इस मित्र को जरा गलत समझते हैं, हमें विज्ञान कठिन लगता है | विज्ञान में अच्छे अंक लाने के लिये बहुत मेहनत करनी पडती है, इसलिये कईयों को ये मित्र जरा कम पसंद होता है, लेकिन यदि आपको अपने इस मित्र को अच्छे से जानना है, तो आपको इसे किताबों से बाहर जाकर देखना पडेगा, पाठशाला की कक्षा से बाहर जाकर देखना पडेगा | तभी तो विज्ञान भारती आपके लिये इस मित्र से गहरी दोस्ती कराने का एक अवसर ला रहा है | विद्यार्थी विज्ञान मंथन इस कार्यक्रम के माध्यम से |

विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक ऐसी परीक्षा है, जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थी सहभाग ले सकते हैं | एक बहुत ही मनोरंजक और ज्ञानवर्धक अपने तरह की पहली ओपन बुक परीक्षा जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है | इस प्रतियोगिता में जीतने पर डीआरडीओ, इस्रो और बीएआरसी जैसी देश की नामांकित संस्थाओं में ट्रेनिंग और इंटर्नशिप का मौका भी विद्यार्थियों को मिलेगा | विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढे और विज्ञान से संबंधित नयी नयी प्रतिभाएँ देश और दुनिया के सामने आए, इस उद्येश्य से विज्ञान भारती और विज्ञान प्रसार द्वारा की गई ये एक बहुत ही उम्दा पहल है |

विद्यार्थियों की विज्ञान से दोस्ती हो, उनकी विज्ञान में रुचि बढे और किताबों के बाहर का विज्ञान विद्यार्थियों तक पँहुचे इसलिये आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिये बहुत ही फायदेमंद साबित होगा | नीचे दी गई लिंक पर जाकर आप इस परीक्षा में सहभागी होने के लिये रजिस्टर कर सकते हैं |



VVM2021


रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी ३१ अक्तूबर है | यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चों, विद्यार्थियों, या परिवार के बच्चों की विज्ञान से अटूट मित्रता हो, तो इस परीक्षा के बारे में उन तक जानकारी अवश्य पँहुचाएँ | क्यों कि ये ऐसी दोस्ती है, जो इन विद्यार्थियों का साथ कभी नहीं छोडेगी |

 

Powered By Sangraha 9.0