थॅंक यू मोदी जी… खेलरत्न पुरस्कार का नाम अब होगा मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार...!

    06-Aug-2021
|

आज तक देश में कई नामों को लेकर चर्चा हुई है. फिर वो औरंगाबाद को संभाजीनगर बोलना होप या फिर पिछले कई वर्षों में देश में पडे मुगलों के नामों को बदलने का सरकार का प्रयास हो. कईयों ने इसका समर्थन किया है, तो कईयों ने उंगलियाँ भी उठाई हैं, लेकिन आज की तारीख में आी सबसे अच्छी खबर को पूरे देश का समर्थन रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि, भारतीय जनता की मांग के अनुसार "राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार" का नाम बदलकर अब "मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार" रखा जाएगा.


Khelratna_1  H


यह एक बहुत बडा और सकारात्मक बदलाव है. अब तक कई लोगों नें, भारत की जनता ने यह सवाल उपस्थित किया था कि, खेलरत्न जैसे उतने बडे पुरस्कार को किसी राजनेता का नाम दिये जाने की बजाए किसी प्रख्यात खिलाडी का नाम दिया जाना चाहिये. कई बार ये मांग की जा चुकी थी. आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लेते हुए, खेलरत्न पुरस्कार का नाम बदलकर "मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार" किया है.


भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन कर पुरुष हॉकी टीम ने देश को पूरे 41 साल बाद कांस्य पदक दिलवाया है. जिसकी खुशी में देश के राष्ट्रीय खेल के प्रसिद्ध खिलाडी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेलरत्न पुरस्कार होना चाहिये, ये मांग और अधिक जोरों शोरों से उठने लगी. और आज आखिरकार यह पुरस्कार अब राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार नहीं रहेगा, और इस पुरस्कार का सम्मान और भी अधिक बढ जाएगा.

इस बात पर काँग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपना हर्ज जताया है, लेकिन यह पुरस्कार किसी एक पार्टी या किसी एक परिवार से जुडा हुआ न होकर, देश का गौरव है, अत: इस निर्णय का सारे देशवासियों नें सहर्ष स्वागत किया है.