क्या कहते हो, हमारी छोरियाँ लाएंगी ना मेडल?

    04-Aug-2021
|

जब भी भारत की किसी भी महिला टीम को या खिलाडी को कोई भी स्पोर्ट खेलते आजकल देखा जाता है, दंगल फिल्म का एक ही डायलॉग जहन में आता है, "म्हारी छोरियाँ छोरों से कम है के?"आज टोकियो ओलंपिक में भारत की महिला टीम अरजेंटीना के विरुद्ध सेमीफायनल खेल रही हैं, और पहले दो ही मिनिट में भारत की पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट गुरजीत कौर ने भारत को पहला गोल दिलवाया है. और इसी से एक आशा जगी है कि, भारत आज के इस बहुत ही महत्वपूर्ण गेम में बहुत कुछ कर दिखाएगा.


hockey_1  H x W


आज का यह खेल बहुत अधिक महत्वपूर्ण है. भारत की महिला हॉकी टीम पहली बार सेमी फायनल्स खेल रही है. और वो भी दुनिया की टॉप 2 टीम अर्जेंटीना के साथ. सभी के मन में चक दे इंडिया मूमेंट जाग चुका है. पहली बार भारत देश क्रिकेट के अलावा भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिये इतना अधिक उत्सुक और खुश दिखाई दे रहा है. भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल, वंदना कटारिया, गुरजीत कौर आदि खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं. और आज का ये ऐतिहासिक मुकाबला सभी बहुत उत्सुकता के साथ देख रहे हैं.


सबसे अच्छी बात पता है क्या है, पहली भारत में लोग क्रिकेटर्स के नामों को नहीं तो भारतीय महिला टीम की खिलाडी जैसे कि वंदना कटारिया, गुरजीत कौर आदि का नाम ले कर चिअर कर रहे हैं, उनका हौंसला बढा रहे हैं. हमारे यहाँ सबसे अधिक दुखद बात ये थी, कि राष्ट्रीय खेल होने के बाद भी हमें हॉकी प्लेअर्स के नाम याद नहीं थे, उसमें भी महिलाओं की टीम का नंबर तो हमारे लिए बहुत ही बाद में आता था. लेकिन आज इस बात से बेहद खुशी हो रही है, कि हम ना सिर्फ इन जाबाज खिलाडियों के नाम जानते हैं, बल्कि आज हम सभी उत्सुकता के साथ इस मॅच का हिस्सा बन भारत का हौंसला बढा रहे हैं.

इस मॅच में आगे क्या होता है, भारत का मेडल पक्का होता है या नहीं, ये देखना बहुत ही उत्सुकतापूर्ण होगा.