आ रहा है रक्षाबंधन, इस तरह से मनाईये ये खास दिन

    20-Aug-2021
|

रक्षाबंधन का त्यौहार अपने आप में ही एक बहुत ही खास त्यौहार होता है. इस त्यौहार का महत्व केवल भाई बहन के लिये ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिये होता है. और रक्षाबंधन अब बस दो दिन की दूरी पर है. तो इस दिन के लिये आपने क्या प्लानिंग की है, यदि नहीं की तो कोई बात नहीं हमारा ये लेख आपको कई सारे आईडियाज देगा.


Raksha bandhan_1 &nb


यदि आपका भाई आपसे दूर हैं, तो अब तक आपने उन्हें राखी भेज दी होगी, लेकिन इसके साथ साथ आप और ऐसा क्या कर सकते हैं कि आपका भाई इस खास दिन पर और भी ज्यादा खास फील करे, आप अपने भाई को एक ई लेटर भेज सकते हैं, जिसमें आप अपने बचपन के बिताए दिनों को याद कर सकते हैं, साथ ही साथ आप अपने भाई के साथ की कोई तस्वीर भी इसमें जोड सकते हैं.


Raksha bandhan_1 &nb


भेजिये प्यारा सा पौधा :


अब आप सोच रहे होंगे, पौधे का और राखी का आपस में क्या संबंध, यदि आप इस खास दिन अपने भाई या बहन को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो आप इस खास दिन पर बँम्बू प्लांट, या इसी तरह का कोई इनडोअर प्लांट अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं. इससे जब भी वे इस खास पौधे को देखेंगे, तो उन्हें आपकी याद आएगी. है ना ये एक खास आयडिया. आप आयजेपी और फ्रेन्स एन पेटल्स इन वेबसाईट्स से भी ये पौधे भेज सकते हैं.

सभी भाई मिलकर अपनी बहन का दिन बना दीजिए खास :

यदि आप किसी ऐसे परिवार से हैं, जहाँ भाईयों की संख्या ज्यादा है, और उनकी केवल एक ही लाडली बहन है, तो आप सभी भाई मिलकर अपनी बहन के लिये कुछ खास कर सकते हैं. यदि किसी कारणवश आप आपकी बहन से दूर हैं, तो सारे भाई एक खास व्हिडियो बना कर राखी के उपलक्ष्य में अपनी बहन को भेज सकते हैं, देखना उसकी आँखों में खुशी आपको जरूर देखने को मिलेगी.


barfi_1  H x W:


भाई के लिये बनाइये खास पकवान :

यदि आपके भाई इस दिन आपने खास मिलने के लिये और राखी बंधवाने के लिये आने वाले हों, तो उनके पसंदीदा पकवान उन्हें बना कर खिलाएं. यूट्यूब पर कविताज किचन और कुकिंग शुकिंग जैसे कई चॅनल्स हैं, जिन पर आपको एक से एक रेसिपीज अवश्य मिलेंगी.

रक्षाबंधन खुशियों का त्यौहार है. कोरोना के समय में, यदि आप किसी कारणवश अपने भाई या बहन से मिलकर राखी नहीं मना पा रहे हों, तो कोई बात नहीं आप अन्य तरीकों से भी अपने भाई - बहन को स्पेशल फील करवा सकते हैं. आपको हमारा ये लेख कैसा लगा, कमेंट्स में अवश्य बताएं.

रक्षाबंधन की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ...