अफगानिस्तान....बन चुका है अब एक डरावनी दास्तान...!

    16-Aug-2021
|

अफगानिस्तान में फिलहाल जो हो रहा है, वो किसी डरावने सपने से कम नहीं है. अफगानिस्तान पर अब तालिबान का राज हो चुका है. तालिबान ने अफगानिस्तान जैसे देश पर अपनी हुकूमत हासिल कर ली है. अफगानिस्तान की सरकार ने शरणागति दे दी है, और अब अफगानिस्तान पर तालिबान का झंडा फहर चुका है. ऐसे में सबसे ज्यादा किसी को खतरा है, तो वो अफगानिस्तान की महिलाओं और वहाँ के आम नागरिकों को. और इस तबाही का मंजर आज कई व्हिडियोज के जरिए बाहर आ रहा है.


Taliban_1  H x


एक व्हिडियो में दिखाई दे रहा है, कि किस तरह से अफगानिस्तान के नागरिक देश छोड कर जाने की कोशिश में लगे हैं. काबुल हवाईअड्डे का मंजर दिल दहला देने वाला है. यहाँ के हवाई अड्डे पर काबुलवासी अपना देश छोडकर जाने की कोशिश में लगे हैं. बच्चे, बूढे, और खासकर महिलाएं सबके हाल बेहाल हैं. ऐसे में जाए तो जाए कहाँ.

अमेरिका द्वारा अपनी सेना हटा लेने के कारण तालिबान को बहुत बडे पैमाने पर शस्त्र मिले हैं. ऐसे में आतंकवादियों की एक बहुत बडी फौज तैयार हो रही है. और ये पूरे देश के लिये एक खतरा है.जहाँ एक ओर पूरी दुनिया आंतकवाद से लढने के उपाय खोज रही है, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान जैसी घटनाएँ, आतंकवादियों की फौज खडी कर रही हैं, जो आगे जाकर भारत के मुकुट जम्मू और कश्मीर के लिये भी खतरा हो सकता है. क्यों कि ताालिबान में जैश ऐ मौहम्मद का भी साथ है और लष्कर - ए - तयब्बा का भी. ऐसे में आगे जाकर कुछ बुरा ना हो, यह डर आज भारतीयों के मन में भी उठ रहा है.


हम सोच भी नहीं सकते, अफगानिस्तान की महिलाओं और बच्चियों के साथ क्या होने वाला है. आज अफगानिस्तान के सभी स्कूल बंद कर दिये गए हैं, टीचर्स छोटी बच्चियों को अलविदा कह रहे हैं, क्यों कि आज के बाद उन्हें स्कूल में आना हमेशा के लिये मना होगा.

क्या आप सोच सकते हैं, कैसी होगी वो जगह जहाँ किसी भी औरत को उठाने का फरमान जारी हो चुका है, जहाँ बच्चियों की इज्जत, उनकी जान खतरे में है, जहाँ उन्हें शिक्षा और सामान्य जीवन से भी वंचित रखा जा रहा है. अफगानिस्तान का ये काला दिन अपने साथ आने वाली की सारी काली रातें लेकर आया है, आगे क्या होता है, और क्या इसका असर भारत पर भी होगा, ये देखना अब बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो गया है.