विज्ञान से दूर ना भागो…!

    02-Jul-2021
|

हॅलो दोस्तों कैसे हैं आप सब?

अब तक हमने विज्ञान के बारे में काफी सारी बातें कर लीं | क्या फिर भी विज्ञान आपके लिये एक ‘कठिन विषय’ है ? क्या अभी भी आप सोचते हैं कि विज्ञान विषय उबाऊ या कठिन है, जिसमें बहुत कुछ समझना पडता है, कई बातें पल्ले ही नहीं पडतीं? कोई बात नहीं हम समझते हैं, इसी लिये तो विज्ञान को और भी अधिक साधारण बनाकर, आपके लिये ला रहे हैं हम | यदि हम कहें कि आप विज्ञान हँसते खेलते सीख सकते हैं तो ?


Science_1  H x


ये सिर्फ हम नहीं कह रहे, बल्कि DYAU Science Communication एक संस्था है, जो इस पर काम भी कर रही है, और विज्ञान जैसे कठिन लगने वाले विषय को, बडे ही साधारण तरीके से छठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों तक पँहुचा रही है | अपने कई सारे कार्यक्रमों के माध्यम से | इस महीने १८ जुलाई को भी DYAU Science Communication एक ऐसा ही कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं, जो कि न भूतो न भविष्यति है | अर्थात जो पहले कभी नहीं हुआ | DYAU Science Communication और IIT गुवहाटी साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिये लेकर आ रहे हैं, IIT गुवहाटी का लॅब टुअर |

क्या आपने इससे पहले कभी किसी भी IIT की लॅब देखी है? नहीं ना ? कई लोगों का सपना होता है, IIT जाना, वहाँ के प्रोफेसर्स से पढना, वहाँ जाकर अनुभव लेना | लेकिन IIT में अपना स्थान हासिक करना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिये बहुत मेहनत करनी होती है, एंट्रंस एक्जाम क्लिअर करना होता है, तभी आप IIT जा सकते हैं | और एक बार आप IIT में अपना स्थान हासिल कर लें, तो ही आप IIT की लॅब भी देख सकते हैं | लेकिन DYAU Science Communication की टीम जानती है, कि IIT जाना हर किसी का सपना है, इसीलिये वे लेकर आ रहे हैं IIT गुवहाटी का लॅब टूअर है ना मजेदार ?



तो अब विज्ञान को बोअरिंग मानकर, उससे दूर भागना बंद | अब विज्ञान को अपना मित्र बना लें, अपना सबसे अच्छा दोस्त बना लें | इस IIT गुवहाटी लॅब टूअर से बहुत कुछ सीखें, और आने वाले सभी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लें, और ये आप कर सकते हैं, DYAU Science Communication का हिस्सा बन कर | इन कार्यक्रमों के लिये रजिस्ट्रेशन करने पर आप DYAU Science Communication का हिस्सा बन सकते हैं |

आपको बस इस दी हुई लिंक पर क्लिक करना है, और रजिस्टर करना है |

विज्ञान यदि किताब में रहे तो कठिन हो जाता है, लेकिन यदि वो मजेदार एक्सपेरिमेंट्स का साथ आपके सामने आए, याफिर विज्ञान क्षेत्र के एक्सपर्ट्स उसे अपने अनुभवों के माध्यम से आप तक पँहुचाए, तो यही विज्ञान एक अच्छा दोस्त बन जाता है, तो आप भी विज्ञान को अपना अच्छा दोस्त बनाना चाहते हैं ना ?

यदि हाँ तो ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें | और अब विज्ञान से दूर ना भागते हुए उससे दोस्ती करें |

मिलते हैं, अगले लेख में ऐसी ही किसी मजेदार लेकिन महत्वपूर्ण बात के साथ…

आपका अपना,

विज्ञान मित्र