क्या आप तैयार हैं ? एक अनोखे लैब टुअर के लिये?

    15-Jul-2021
|

दोस्तों इससे पहले के सभी लेखों में हमने विज्ञान से दोस्ती करना क्यों जरूरी है ये जाना, विज्ञान से दोस्ती की जाए तो क्या क्या हो सकता है ये जाना, आज जानते हैं इसी विज्ञान के बारे में कुछ और खास. एक बहुत ही खास कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसका हिस्सा बन कर आप जरूर कुछ नया सीखेंगे, और ऐसा मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा, क्या आप जानना चाहते हैं इस कार्यक्रम के बारे में ?


DYAU_1  H x W:


जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, १८ जुलाई को एक बहुत ही खास इव्हेंट होने जा रहा है | DYAU sciecne communication और IIT गुवहाटी साथ मिलकर ६वीं से १२वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये साथ मिलकर ला रहे हैं, IIT गुवहाटी लॅब टुअर. है ना मजेदार? क्या आपने कभी सोचा था कि आप IIT गुवहाटी के लैब की सैर कर सकेंगे ? आप कर सकते हैं, बस आपको
दी गई लिंक पर जाकर रजिस्टर करना है |

यह भी पढें : 
विद्यार्थियों के विकास में “Scientific Thinking” क्यों है आवश्यक ?

 

क्या आप जानना चाहते हैं, इस लॅब टुअर में क्या क्या होने वाला है ?

📍 सबसे पहले इस कार्यक्रम में IIT गुवहाटी की ओर से विद्यार्थियों के लिये एक लाईव्ह लेक्चर का आयोजन किया गया है | जिसमें प्रोफेसर शुभेंदु सेखर बाग विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे |

📍 इसके बाद विद्यार्थियों को प्रोफेसर बाग के साथ बातचीत करने का, उनसे प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा |

📍 इसके बाद IIT गुवहाटी की लैब से बहुप्रतिक्षित लाईव्ह लैब टुअर दिया जाएगा | जिसमें विद्यार्थियों को आयआयटी की लैब देखने का मौका मिलेगा | यह अपने आप में बहुत बडी बात है, और यह पहली बार हो रहा है |

📍 लाईव्ह लैब टुअर के बाद Hands on science experiments भी किये जाएँगे, जिसमें IIT गुवहाटी से सायन्तन सिन्हा विद्यार्थियों को ये एक्सपेरिमेंट्स कर के दिखाएंगे |


DYAU_1  H x W:


यह कार्यक्रम न भूतो न भविष्यति कार्यक्रम है | इस कार्यक्रम के माध्यम से छठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी पहली बार IIT जैसी इतनी बडी संस्था की लैब को पहली बार अंदर से देख सकेंगे | आयआयटी के प्रोफेसर्स का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे, और विज्ञान के प्रयोग भी देख सकेंगे | क्या आप चाहते हैं कि आपके विद्यार्थी या बच्चे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें?

यदि हाँ तो इस दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए, और आज ही रजिस्टर कीजिए | क्यों कि केवल रजिस्टर्ड विद्यार्थी ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे | रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख १७ जुलाई है |

तो देर किस बात की ? आज ही रजिस्टर कीजिए और बढाईये एक कदम इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर…!