दिल्ली के प्रसिद्ध रेस्तरां खानचाचा से 96 ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर्स बरामद

    07-May-2021
|

दिल्ली के प्रसिद्ध खान मार्केट में खान चाचा नामक एक रेस्तरां है, जो कबाब्स और हर प्रकार के नॉनवेज खाने के लिये प्रसिद्ध है | आज उसे सील कर दिया गया है, जिसका कारण है, वहाँ से दिल्ली पुलिस ने ९६ ऑक्सिजन सिलेंडर्स बरामद किये हैं | खानचाचा को आज सील कर दिया गया है, और अवैध रूप से ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर्स की कालाबाजारी करने के कारण उन पर कार्यवाही की जाएगी |


Khan chacha_1  


दिल्ली पुलिस ने पिछले २४ घंटों में अलग अलग स्थानों से लगभग ५०० से अधिक ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर्स बरामद किये हैं | एक ओर जहाँ देश कोरोना की भीषण परिस्थिती से गुजर रहा है, ऐसे में देश की जनता एक एक साँस के लिये तडप रही है | और कईयों की जान ऑक्सिजन के अभाव में जा रही है | और दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व इस तरह ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर्स की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिस कारण देश में ऑक्सिजन का अभाव हो रहा है |


खान चाचा को सील करने के बाद इस रेस्तरां के मालिक नवनीत कालरा गायब हैं | और पुलिस उसकी तलाश कर रही है | कोरोना के काल में जहाँ एक ओर जनता इतनी परेशान है, वहाँ पर ना केवल ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर्स बल्कि ऑक्सीमीटर्स, रेमडेसिवीर, फेबीफ्लु जैसी कई महत्वपूर्ण दवाईयाँ, जीवनरक्षक तत्व और ऑक्सिजन सिलेंडर्स और कॉन्सन्ट्रेटर्स की कालाबाजारी कर रहे हैं | दिल्ली पुलिस समेत देश की पुलिस की कई टीम्स इस प्रकार के असामाजिक तत्वों को ढूँढ कर उन पर कार्यवाही करने की कोशिश कर रही है |