स्वास्थ्य व्यवस्था पर भडकी स्वरा भास्कर फिर एक बार हो गई ट्रोल…!

06 May 2021 19:11:10

स्वरा भास्कर अपने बेतुके बयानों को लेकर, अपनी बोल्ड इमेज को लेकर और लेफ्टिस्ट विचारों को किये समर्थन को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं | उनके अभिनय से ज्यादा चर्चा उनके बयानों की होती है | औस ऐसा ही कुछ आज भी हुआ है | स्वरा भास्कर ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पर टीका टिप्पणी करते हुए कहा है कि, भारत को एक नये प्रधानमंत्री की आवश्यकता है | और इसी के चलते स्वरा भास्कर फिर एक बार ट्रोल हो गई हैं |


Swara_1  H x W:


एक पत्रकार ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ट्वीट किया था, जिस पर जवाब देते हुए स्वरा ने कहा कि, “भारत को एक नये प्रधानमंत्री की आवश्यकता है | जब तक आप अपने लोगों को साँस लेने के लिये हाँफते नहीं देखना चाहते.|” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विचारों के खिलाफ स्वरा द्वारा किया ये कोई पहला ट्वीट नहीं है, और हर बार की तरह इस बार भी स्वरा ट्रोल हो ही गई हैं |


उनको लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं | लोगों का कहना है कि जेएनयू जैसी देश को बाँटने वाली विचारधारा की समर्थक स्वरा आज के इस कठिन काल में भी देश को बाँटने पर तुली हुई हैं | इससे पहले भी सीएए और एनआरसी को लेकर स्वरा के बयान और कई व्हिडियोज काफी चर्चा में आ चुके हैं |

स्वरा ने जेएनयू के विद्यार्थियों और कन्हैय्या कुमार जैसे नेताओं का समर्थन भी किया है | इसलिये ये अब सर्वविदित है कि वे सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा के खिलाफ है, और फिलहाल कठिन परिस्थिती में देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसना उन्हें अधिक आवश्यक लग रहा है |

स्वरा भास्कर इससे पहले वीरे दी वेडिंग, और भाग बिन्ने भाग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं | लेकिन उनके इस प्रकार के बयानों के कारण वे अधिक जानी जाती हैं |

Powered By Sangraha 9.0