ऑपरेशन एमबीबीएस : २ कोविड वॉरियर्स को सच्ची श्रद्धांजली

    03-May-2021
|

फिर एक बार देश में लगभग लॉकडाउन है | हर कोई अपने घरों के अंदर दबा बैठा है | और जाहिर सी बात है, ऐसे में मन बहलाने के लिये हम टीव्ही या वेब सीरीज तो देखते ही हैं | तो आज हम ऐसी ही एक वेबसीरीज की बात कर रहे हैं | इस वेबसीरीज का नाम है ऑपरेशन एमबीबीएस - २ याने कि ऑपरेशन एमबीबीएस का दूसरा सीजन | इसका पहला सीजन भी बहुत ही मजेदार था, एंटरटेनिंग था | ये कहानी एमबीबीएस करने वाले तीन दोस्तों की कहानी है साक्षी, हुमा और निशांत की कहानी | सीजन टू में कैसे ये दोस्त कोविड की परिस्थिती में होस्टल में रहते हैं, क्या क्या सीखते हैं, और इनके सामने कौन सी परिस्थितियाँ आती है ये दिखाया गया है |


Operation MBBS_1 &nb


तो कहानी प्री कोविड एरा से चालू होती है, और पहले सीजन को ही आगे बढाया जाता है | हुमा पर बढता पढाई का प्रेशर, अपना चौथे नंबर पर आना इस होनहार छात्रा को बरदाश्त नहीं होता | और उसे मेंटल हेल्थ से संबंधित प्रॉब्लेम्स फेस करने पड रहे हैं | एक ओर साक्षी है, जो अपने कँटीन वाले रमेश काका, उनके डायबेटीज और उससे संबंधित बातों में उलझी है, और उनका खयाल रख रही है | तीसरी ओर निशांत है, जिसके लोकल गार्जियन गज्जू भाई की बेटी को वो नीट की तैय्यारी करवा रहा है, और खुद भी कॉलेज के फेस्ट हिस्टेरिया में अपना योगदान देकर कुछ बडा करना चाह रहा है | इनशॉर्ट कहानी के पहले कुछ एपिसोड्स में सब अपनी अपनी उलझनों में लगे हैं | ऐसे में अचानक कोविड का मामला सामने आता है, लॉकडाउन लगता है, और धीरे धीरे इनकी भी जिंदगी बदलती है | 



इस कहानी के सेकेंड सीजन में सबसे दमदार और खूबसूरत कॅरेक्टर है कॉलेज की डीन मॅम का, जिसे ये सभी स्टूडेंट्स प्यार से डॉन भी कहते हैं | ये किरदार गीतांजली कुलकर्णी ने निभाया है | आपको सोनी लिव पर आई गुल्लक वेब सीरीज की मम्मी याद हैं ? वो ही माँ यहाँ पर डीन का किरदार निभा रही हैं | और बहुत ही उम्दा किरदार निभाया है | कहानी के आखरी एपिसोड्स में कोविड के कारण हॉस्पिटल्स पर आने वाला प्रेशर, बढती कठिनाईयाँ और डॉक्टर्स और पॅरामेडिकल स्टाफ जिन भी परिस्थितीयों से गुजर रहा है, उसका सटीक वर्णन किया गया है | आज हमारे कोरोना वॉरियर्स किस परेशानी से गुजर रहे हैं, क्या देख रहे हैं, इसका एक जीता जागता उदाहरण ये वेब सीरीज है | 

बहरहाल यदि आप स्वयं कोविड पॉजिटिव्ह होंगे, या फिर आपके परिवार में कोई कोविड से जूझ रहा होगा या अस्पताल में होगा, तो ये सीरीज अभी न देखें, आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिये ये सही नहीं रहेगा | परिस्थिती सुधरने के बाद आप इसे अवश्य देख सकते हैं | इस वेब सीरीज में सभी ने उम्दा अभिनय किया है | मुख्य किरदारों में अंशुल चौहान, केतन चौटाई, आयुष मेहरा, सारा हाशमी, गीतांजली कुलकर्णी आदि नजर आए हैं | अमृत राज गुप्ता ने इस वेबसीरीज का निर्देशन किया है | ७ एपिसोड्स की ये वेब सीरीज आप अवश्य देख सकते हैं, बशर्ते आप कोरोना के डर से भयभीत नाहों, और आपके मानसिक स्वास्थ्य पर इसे देखकर असर ना होने की गारंटी हो तो ही |