अमिताभ बच्चन ने भारत की मदत के लिये कोरोना काल में दिये २ करोड रुपये…!

    10-May-2021
|

आज देश एक कठिन परिस्थिती से गुजर रहा है | भारत में कोरोना की परिस्थिती दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है | ऐसे में देश के नामी लोग आगे आकर यदि मदद करें, तो बहुत कुछ हो सकता है | इस बात का जीता जागता उदाहरण है, अमिताभ बच्चन | सदी के महानायक ने आज दिल्ली के बडे गरुद्वारे को कोविड सेंटर बनाने के लिये मदत निधी के तौर पर २ करोड रुपये दिये हैं | साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर एक व्हिडियो शेअर करते हुए लोगों को आगे आकर, इस संकट की घडी में योगदान देने की अपील की है |


Amitabh bachhan_1 &n


दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारे द्वारा कोविड सेंटर खडा करने हेतु अभियान चल रहा है | शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इस गुरुद्वारे में अपना योगदान देकर देश के लिये एक कदम आगे बढाया है | बहरहाल उनके ऐसा करने से ट्विटर पर वे ट्रेंड भी हो रहे हैं, और उन पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं | लोगों का कहना यह है कि उन्होंने पीएम केअर फंड में अपनी मदद क्यों नहीं की | हालांकि उनके चाहने वालों का कहना है कि, मदद तो मदद होती है, उस पर किसी लेबल की आवश्यकता नहीं है |

इस सब के बीच अमिताभ बच्चन ने एक आंतर्राष्ट्रीय इव्हेंट का हिस्सा बनते हुए लोगों को इस मदत कार्य में सहभागी होने की अपील की है | उन्होंने ट्विटर पर एक व्हिडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे लोगों से भारत को, कोरोना की इस दूसरी लहर से बचाने की अपील की है | इस ईवेंट में अमिताभ से पहले प्रिंस हैरी बोलते हैं और फिर महानायक आते हैं। वो इस वीडियो में चिरपरिचित अंदाज में अपना इंट्रोडक्शन देते हैं- 'नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोविड 19 की दूसरी लहर के अचानक बढ़ने से जूझ रहा है। मैं सभी वैश्विक नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अपनी सरकारों, दवा कंपनियों से बात करें और उन्हें जरूरतमंदों को दान देने, मदद का हाथ बढ़ाने के लिए प्रेरित करें'।