कोरोना की दूसरी लहर ने फिर एक बार भारत को अपनी चपेट में लिया है | भारत में फिर एक बार कोरोना बढने लगा है | जहाँ कोरोना पेशंट्स की संख्या एक दिन में १ लाख के ऊपर पँहुच गई है, वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक पेशंट्स मिल रहे हैं | महाराष्ट्र के बाद दिल्ली भी इस रेस में पीछे नहीं है, हालाँकि दिल्ली में संख्या महाराष्ट्र की तुलना में काफी कम है, लेकिन फिर भी सावधानी के तौर पर अब महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाने वाला है | आज याने कि ६ अप्रैल से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा |
यह कर्फ्यू रात १० बजे से सुबह ५ बजे तक होगा | दिल्ली सरकार की ओर से जारी नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन के मुताबिक, इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी, जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना है, उन्हें छूट दी जाएगी | मरीजों और गर्भवती महिलाओं को भी छूट दी जाएगी | फिलहाल यह आदेश ३० अप्रैल तक रहेगा |
इसके अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी | आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी, वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने- जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी |
पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के बाद उन्हीं लोगों को लाने और ले जाने की इजाजत होगी, जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है | जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया कि ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर कोई रोक नहीं रहेगी |