ऐसा कहा जाता है, आयआयटी, आयआयएम जैसे संस्थानों में बहुत अच्छे दिमाग वाले, अच्छी पढाई करने वाले, ऊंचे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएँ ही जा सकते हैं, लेकिन क्या आपको लगता है कि ऊंचे संस्थानों में पढने से आपका व्यक्तित्व बनता है, या एक अच्छे इंसान के तौर पर आपको संस्कार मिलते हैं ? इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती | हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने आयआयटी जैसे संस्थानों पर बहुत बडे प्रश्न खडे कर दिये हैं | आयआयटी गुवहाटी में एक छात्र ने अपनी ही सहपाठी छात्रा का अन्य कुछ छात्रों के साथ मिलकर बलात्कार किया |
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, यह घटना आयआयटी गुवहाटी के कँपस में हुई है | इससे भयंकर बात और क्या हो सकती है ? घटना के बाद छात्रा को गुवहाटी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था | पुलिस कंप्लेंट फाइल की गई है, और पुलिस इस मामले में तहकिकात कर रही है | गौर करने वाली बात यह है कि, छात्र छात्राएँ सहपाठी थे, एक साथ एक क्लास में ही पढते थे | अपनी ही सहपाठी छात्रा के साथ ऐसा करने की जुर्रत भी कोई कर सकता है, इस बात पर विश्वास नहीं बैठता | पीडिता के अभिभावक उसके लिये न्याय की मांग कर रहे है |
कहा जा रहा है कि आरोपी मुंबई से है, और उसका नाम उत्सव कदम बताया जा रहा है | इस मामले में एक महत्वपूर्ण बात और सामने आई है कि, आयआयटी गुवहाटी द्वारा छात्रा को अस्पताल से छुट्टी करा कर ले जाया गया है | “छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, उसे होश आने पर उसने बताया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है | छात्रा के विविध टेस्ट भी कराए गए और फोरेंसिक एक्सामिनेशन भी किया गया | उसे अस्पताल में भर्ती रखना आवश्यक था, लेकिन फिर भी आयआयटी अथॉरिटी उसे ले गई |” यह बयान दिया है, गुवहाटी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने जो छात्रा का इलाज कर रहे थे |
गौरतलब है कि, आयआयटी गुवाहाटी में २०१९ में एक शिक्षक पर भी इसी प्रकार के आरोप लगे थे, अपनी शिष्या के साथ ‘सेक्शुअल असॉल्ट” करने के आरोप उन पर लगे थे |
आयआयटी जैसे संस्थान जो बहुत ही अधिक प्रतिष्ठित हैं, जहाँ जाने के लिये छात्र छात्राएँ जी जान लगा कर मेहनत करते हैं, अपने बच्चों को इन संस्थानों में भर्ती करने के लिये माँ बाप हर प्रयास करते हैं, लेकिन जब ऐसे संस्थानों में इस प्रकार की घटनाएँ होती हैं, तो समाज पर, समाज की मानसिकता पर, और नजरिये पर एक बहुत बडा प्रश्नचिन्ह खडा हो जाता है |