बॉलिवुड में फिर एक बार कोविड - १९ का हमला…!

05 Apr 2021 13:58:15

भारत में कोविड की दूसरी लहर ने कहर मचा कर रखा है | फिर एक बार कोविड - १९ के कारण भारत की जनता परेशान है | आए दिन कोविड के नये केसेस और बढती मृतकों की संख्या ने फिर एक बार सभी को चिंतित कर दिया है | ऐसे में बॉलिवुड भी इससे अछूता नहीं है | अब जब फिल्मों की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है, और सेट पर बडी संख्या में लोग काम करते हैं, ऐसे में कोविड से बच कर रहना मुश्किल होता जा रहा है | बॉलिवुड के कई सितारे इस कोविड ची चपेट में आए हैं |


Bollywood_1  H


आज ही ऊरी फेम विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे भी कोविड पॉजिटिव्ह हो गए हैं, और होम आयसोलेशन में हैं | इसी तरह भूमि पेडणेकर भी कोविड की चपेट में आ चुकी हैं | अक्षय कुमार को भी “राम सेतु” फिल्म के सेट पर कोविड ने अपने चपेटे में ले लिया है | वे इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं, और उनके फॅन्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं |

कई सितारे तो ऐसे हैं, जो कोरोना की वॅक्सीन का पहला डोस ले चुके थे, उन्हें भी कोरोना की दूसरी लहर ने नहीं बक्शा है | परेश रावल इन्हीं में से एक हैं | अपनी कॉमेडी अदाकारी के लिये और बेबाक बयानों के लिये प्रसिद्ध एक्टर पॉलिटिशियन परेश रावल भी कोविड पॉजिटिव्ह हो चुके हैं | उनके अलावा गोविंदा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन, दंगल गर्ल फातिमा सना शेख, आमिर खान और आर माधवन सह कई अनेक सितारे कोरोना की दूसरी लहर में इसके चपेटे में आ चुके हैं |


फिलहाल अपने आप को यदि कोरोना से बचाना है, तो मास्क का उपयोग अवश्य करें | कहीं भी जाते वक्त मास्क लगाना ना भूलें, फिर चाहे आप अपनी सोसायटी में ही क्यों ना टहल रहे हों | अनावश्यक कारण के लिये घर से बाहर ना निकलें | वर्क फ्रॉम होम चल रहा हो तो घर पर अधिक से अधिक रहें | गरम पानी की भाँप लेते रहें, विटामिन - सी खाते रहें | अपना खयाल रखें |

कोरोना ची दूसरी लहर का चरम आना अभी बाकी है, ऐसा विशेषज्ञों का मत है | अत: अपनी ओर से पूरी खबरदारी बरतें | जिस कोरोना ने इन नामी गिरामी सितारों को नहीं छोडा, वह सामान्य आदमी को क्या छोडेगा ? इसीलिये अपना पूरा ध्यान रखें |


Powered By Sangraha 9.0