कोविड +Ve रणधीर कपूर हो रहे हैं ट्रोल, जानियें क्यों ?

    30-Apr-2021
|

प्रसिद्ध अभिनेता रणधीर कपूर भी कोविड पॉजिटिव्ह हैं, और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं | लेकिन उनके अस्पताल में भर्ती होने के कारण ही वे फिलहाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, और ट्रोल भी हो रहे हैं | दरअसल हुआ यूँ कि लोगों का कहना है रणधीर कपूर लगभग एसिम्प्टोमेटिक हैं, उनकी ऑक्सिजन लेव्हल भी स्थिर हैं, उन्हें व्हॅक्सीन के दो डोज लग भी चुके हैं, ऐसे में उन्हें अस्पताल का बेड क्यों दिया गया ? पैसेवाले होने के कारण उन्हेंऐसा कब तक चलेगा ? और ऐसा किस हद तक सही है ? बेड दिया गया, ऐसे में आम आदमी कहाँ जाए ऐसा सवाल लोग पूछ रहे हैं, और सवाल खडे कर रहे हैं |



Randheer Kapoor_1 &n


लोगों का कहना है कि, आम आदमी आज ऑक्सिजन और बेड्स के लिये तरस रहा है रेमडेसीवीर इंजेक्शन्स के लिये तरस रहा है | ऐसे में ये जो प्रसिद्ध लोग हैं, पैसे वाले लोग हैं, इन्हें तो सब सुविधाएँ बिना किसी तकलीफ के मिल जाती हैं | ये ठीक हैं, फिर भी एक ऑक्सिजन बेड पर कब्जा किये हुए हैं, ये सामान्य आदमी के साथ, आम आदमी के साथ नाइंसाफी है | ऐसे में आम आदमी कहाँ जाए ?

ट्विटर पर इस भावना को लेकर बहुत सारे ट्वीट्स किये जा रहे हैं | जिस कारण रणधीर कपूर ट्रोल हो रहे हैं | वैसे भावना गलत नहीं है, ये हमारे समाज का दुर्भाग्य है कि आज भी हमारे यहाँ पर पैसे और पावर वाले लोगों को सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, लेकिन आम आदमी छोटी छोटी बातों के लिये भी तरसता रह जाता है |


ऐसा कब तक चलेगा ? और ऐसा किस हद तक सही है, ये सवाल आम आदमी पूछ रहा है | ऐसे समय में पैसा पावर और पोजिशन वाले लोगों को आगे आकर समाज की मदत करनी चाहिये, पैसे का सही उपयोग कर समाज के लिये उसे देना चाहिये और जिस जनता ने उसे सर पर बिठाया है, उस जनता की मदत करनी चाहिये, शायद तभी समाज की यह खाई भर पाएगी |


रणधीर कपूर जल्दी स्वस्थ हो जाए, साथ ही जो व्यक्ति जरूरतमंद है उसे जल्द से जल्द सुविधाएँ मिलें | हम यही प्रार्थना करेंगे |