कोव्हॅक्सीन के दाम हुए कम.. अब ६०० की बजाए ४०० रुपये में ले सकेंगे कोव्हॅक्सीन

    29-Apr-2021
|

भारत में जहाँ एक ओर १८ वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को अब व्हॅक्सीन मिल सकेगी, और व्हॅक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर व्हॅक्सीन के दामों पर से चर्चा छिडी हुई थी | इसी बीच भारत बायोटेक ने एक घोषणा की है कि उनके द्वारा बनाई गई कोव्हॅक्सीन अब ६०० की बजाए ४०० रुपये में उपलब्ध हो सकेगी | सरकारी अस्पतालों में नागरिक निशुल्क ये व्हॅक्सीन ले सकेंगे, और निजी अस्पतालों में इस व्हॅक्सीन के लिये ४०० रुपये का दाम चुकाना पडेगा | राज्यों के लिये ये दर लागू किये गए हैं |


Corona_1  H x W


इससे पहले कोव्हॅक्सीन ६०० रुपये प्रतिडोज के हिसाब से राज्य खरीद सकते थे, अब यह कीमत २०० रुपये घटाकर ४०० रुपये कर दी गई है | अपनी घोषणा में भारत बायोटेक ने कहा है कि, “भारत बायोटेक समय की गंभीरता को समझ रहा है | साथ ही भारत की आरोग्य व्यवस्था पर पडने वाले तनाव से भी वाकिफ है, अत: समस्याएँ देखते हुए भारत बायोटेक अपनी व्हॅक्सीन (कॉव्हॅक्सीन) की कीमत राज्य सरकारोों के लिये ६०० रुपये प्रतिडोज से घटाकर ४०० रुपये प्रतिडोज कर रहा है |” साथ ही उन्होंने लिखा कि, भारत बायोटेक दिन रात मेहनत कर रहा है, और अधिकाधिक व्हॅक्सीन बनाने के प्रयास में है |


कोव्हॅक्सीन के दाम कम होने के कारण राज्य सरकार पर जो आर्थिक तनाव था वह कम होने की संभावना है | अत: इससे राज्य सरकार अधिकाधिक लोगों तक व्हॅक्सीन पँहुचाने के लिये प्रेरित होंगे, और अधिक पैमाने पर व्हॅक्सीनेशन ड्राआव्ह चलाई जा सकती है | भारत बायोटेक ने ये भी कहा है कि भारत को इस समस्या से बाहर निकालने के लिये वे पूर्ण प्रयत्न करेंगे | कोरोना के बढते प्रभाव को देखकर यह लग रहा है कि तीसरे फेज की व्हॅक्सीनेशन ड्राईव्ह शुरु होने के बाद शायद केसेस में कुछ कमीं आए, ऐसा होता है, तो भारत इस दु:स्वप्न से जल्द बाहर आ सकेगा | आगे क्या होता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा |