चलो यंग इंडिया… कल से लग जाओ व्हॅक्सीनेशन के काम पर..!

27 Apr 2021 19:44:36

भारत में कल से अर्थात २८ एप्रिल से १८ वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक कोरोना के टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | और १ मई से १८ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये अब कोरोना के टीके उपलब्ध कराए जाएँगे | हम सभी को आगे आकर इसे एक त्यौहार की तरह मनाना है |क्यों कि जितना ज्यादा टीकाकरण होगा, उतनी ही जल्दी भारत इस समस्या से बाहर आएगा |


Corona_1  H x W


कोरोना से बचने के लिये फिलहाल दो किस्म के टीके लगाए जा रहे हैं | एक है कोव्हीशील्ड और एक है कोव्हॅक्सीन | आप दोनों में से कोई भी व्हॅक्सीन लगा सकते हैं | दोनों के नतीजे लगभग एक जैसे ही हैं | व्हॅक्सीन लेना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है | व्हॅक्सीन के संबंध में कई भ्रांतियाँ फैली हैं, जिस पर आप विश्वास ना करें | 

१. व्हॅक्सीन के बाद भी कोरोना : कई लोगों का कहना है कि, व्हॅक्सीन लेने के बाद भी कोरोना आपको जकड सकता है | दरअसल व्हॅक्सीन लेने के बाद २ हफ्तों का समय लगता है इसे असर दिखाने में, यदि इन दो हफ्तों के समय में आपको कोरोना का संक्रमण लग जाए, तो आप कोरोना पॉजिटिव्ह हो सकते हैं, लेकिन व्हॅक्सीन के कारण इसका असर कम दिखेगा | याने कि आपको ज्यादा तकलीफ नहीं होगी |इंडियाटुडे की रिपोर्ट के हिसाब से कोव्हॅक्सीन के दोनो टीके लगाने के बाद 0.04% लोग कोरोना पॉजिटिव्ह हुए हैं, और कोव्हिशील्ड के २ टीके लगाने के बाद 0.03% लोगों में कोरोना पाया गया है | याने कि संख्या बहुत कम है | और अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत भी इससे नहीं आएगी ऐसा कहा जा रहा है |

२. माहवारी के दौरान व्हॅक्सीन न लगाएँ : यह भी एक प्रकार की भ्रांति है, कि महावारी के दौरान आप कोरोना की व्हॅक्सीन नहीं लगा सकते, क्यों कि उस वक्त आपकी इम्युनिटी कम होती है | विविध स्त्रीरोग विशेषज्ञों ने कहा है कि, यह एक भ्रांति है, और इस पर विश्वास ना करें | आप महावारी के दौरान भी टीका लगा सकते हैं |


Corona_1  H x W 

३. टीका लगाने से शरीर में बदलाव आएँगे : इंटरनेट पर यह एक भ्रांति भी फैल रही है कि, टीका लगाने के कारण आपके शरीर में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, जिससे डरकर भी कई लोग टीकाकारण नहीं करा रहे | आपको डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है | टीका लगाने के बाद आपको हल्का बुखार, या हरारत लग सकती है, कुछ लगों को उल्टी दस्त का होना भी देखा गया है | यदि आप डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई समय पर लें, तो आपको तकलीफ नहीं होगी | और ये तकलीफ १-२ दिन में चली जाएगी | 

तो आप किसी भी प्रकार की भ्रांति के बारे में ना सोचें और आज रात १२ बजे के बाद रजिस्ट्रेशन करवाएँ, आप आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | या फिर www.cowin.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | रजिसट्रेशन की संपूर्ण विधी हम कल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बताएँगे | अधिक जानकारी के लिये @Fikarnot_online को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें |

Powered By Sangraha 9.0