कलाकार जगत के लिये एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | बंदिश बँडिट्स फेम, प्रसिद्ध गुजराती कलाकार अमित मिस्त्री का आकस्मिक निधन हो गया है | कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ | अमित मिस्त्री ने कई धारावाहिकों में भी काम किया है | इसके अलावा वे क्या कहना, यमला पगला दीवाना, एक चालीस की लास्ट लोकल जैसी कई फिल्मों का एक अहम हिस्सा रह चुके हैं | कई फिल्मी सितारों ने शोक व्यक्त करते हुए अमित मिस्त्री को श्रद्धांजली अर्पण की है |
प्रसिद्ध अदाकारा जेनेलिया डिसूजा ने ट्वीट करते हुए उनके साथ शूटिंग के कुछ पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है | इसके अलावा किकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, करन वी ग्रोव्हर, तारक मेहता फेम जेठालाल याने कि दिलीप जोशी आदि कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है |
अमित मिस्त्री केवल ४७ वर्ष के थे, और हाल ही में नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज बंदिश बेंडिट्स में उन्हें देखा गया था | उनके जाने से गुजराती थिएटर, फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स में शोक लहर है | उनके जाने से एक खोखलापन आ गया है | और ये खोखलापन कभी भी पूरा नहीं होगा |