देश में जब भी कुछ खास होता है, ट्विटर को उसकी भनक लग ही जाती है, और फिर वो व्यक्ति या वो घटना ट्विटर पर ट्रेंड करने लगती है | लेकिन आज बात और दिन दोनों खास है, आज है रामनवमी, और देखकर अत्यंत आनंद होता है, कि राम नवमी के दिन आज भगवान राम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं | आज कई रामभक्तों ने ट्विटर पर अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं | इनमें राम मंदिर निर्माण संबंधी भी कई सारे ट्वीट्स हैं | जय श्री राम का नारा देते सारे भक्त आज बस राम जी की ही बातें कर रहे हैं : आईये देखते हैं एक झलक :