ट्विटर पर मिल रहा है स्वामी यति नरसिंहानंद को हिंदुओं का समर्थन…!

    13-Apr-2021
|

कुछ दिनों पहले एक मुस्लिम बालक को मंदिर में प्रवेश करने पर पुजारियों द्वारा पीटे जाने की खबर सामने आई थी | बाद में तहकीकात करने पर पता चला कि, वह बालक गलत इरादों से मंदिर में आता था, और उसके जैसे कई बच्चे, बडे यहाँ आकर उत्पात मचाते थे, जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने मंदिर के बाहर ‘यहाँ मुस्लिमों का आना वर्जित है’ ऐसा बोर्ड लगाया | उस वक्त स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम काफी प्रचलित हुआ था | अपेन साहसी और निर्भय साक्षात्कार के लिये वे प्रसिद्ध हुए और फिर उनके बारे में सभी को पता चला |


yati narsihanand_1 &


स्वामी नरसिंहानंद पिछले कई वर्षों से मुस्लिम अत्याचारों के खिलाफ लडते आ रहे हैं | वे साहसी और निर्भय हैं, और कट्टर हिंदु कहे जाते हैं | डासना स्थित श्री शिव शक्ति धाम के वे महंत हैं, और पिछले कुठ दिनों से वे चर्चा में हैं, क्यों कि उन्हें मुस्लिम समुदाय से धमकियाँ मिल रही हैं | इन धमकियों के खिलाफ विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किये | इसी संदर्भ में अपना समर्थन स्वामी यति नरसिहानंद के साथ है ये बताने के लिये भारत के हिंदु युवा आगे बढकर ट्विटर पर अपनी भावनाएँ व्यक्त कर रहे हैं |

हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत हिंदू ने कहा है कि स्वामी यति नरसिंहानंद लव जेहाद, मुस्लिम कट्टरपंथ और आतंकवाद का समय-समय पर विरोध करते रहे हैं। इस कारण उन पर पहले भी इस तरह के कई बार हमले किए जा चुके हैं। मुस्लिम बहुल आबादी वाले डासना कस्बे में रह रहे स्वामी यति नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकियां दिया जाना चिंता की बात है। कट्टरपंथ और आतंक के समर्थक इससे पहले हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर चुके हैं।

आईये एक झल देखते हैं इन ट्वीट्स की :