आपको हेडिंग पढकर ही टीव्ही का सनसनी शो याद आ गया होगा | या फिर किसी क्राइम थ्रिलर की याद आ गई होगी | लेकिन ये कोई जानबूझ कर फैलाई गई सनसनी नहीं है, बल्कि दिल्ली में वाकई में फिर एक बार एक भयंकर घटना सामने आई है | दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकूं घोंप कर हत्या कर दी | वो भी दिन दहाडे, सरे आम, सबके सामने | चाकू के १५-२० वार करते हुए इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला, जिसका कारण था, उसकी पत्नी की नौकरी करने की इच्छा रखना |
विश्वास नहीं होता ना ? आज जहाँ हम हमारी भारत की बेटियों को, यंग महिल आंत्रप्रिनियोर, नासा और इस्रौ में विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन करने वाली भारत की महिला वैज्ञानिक, और बडे ओहदों पर काम करने वाली महिलाओं के तौर पर देखते हैं, वहीं हमारी एक छवि ऐसी भी है, और शायद ऐसी महिलाओं, बेटियों की संख्या का अनुपात कहीं अधिक है, जिन्हें अपने सपनों को पूरा करने की आजादी नहीं दी जाती है, और यदि वे ऐसा कुछ करना चाहें, तो इस महिला की तरह उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया जाता है | वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम हरीश बताया जा रहा है |
इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध तत्व इंडिया नामक एक अकाउंट ने इस भयानक घटना का व्हिडियो डाला, और उसके बाद यह व्हिडियो व्हायरल हो गया | जो एक सीसीटीव्ही फुटेज है, जिसमें यह व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या करते हुए साफ नजर आ रहा है | साथ ही दूसरों को भी चाकू दिखा रहा है | इस व्हिडियो में लोग महिला को बचाने नहीं जाते, कोई भी व्यक्ति आगे आकर उस आदमी को रोकने का प्रयास करना हुआ नजर नहीं आता, लेकिन वे अपने मोबाइल कॅमेरा निकाल कर घटना को शूट करते हुए अवश्य नजर आते हैं | और यही भयंकर और भीषण लगता है |
उस महिला को असपताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ जाने से पहले ही उनकी साँसे थम चुकी थी | और कत्ल करने वाला कोई और नहीं था, बल्कि उसका अपना पति था, और कारण था केवल नौकरी करने की इच्छा रखना | क्या इससे भी ज्यादा भयंकर कुछ हो सकता है ?