आज सुबह से ट्विटर पर #PANcard ट्रेंड कर रहा है | इस पर कई सारे मीम्स भी बन रहे हैं | क्यों ? क्यों कि आज जब कुछ लोगों ने अपने आधार कार्ड और पॅन कार्ड को लिंक करना चाहा तो पाया कि सरकारी साइट बंद हो गई है | बस फिर क्या था, लोगोंने ट्विटर पर फोटोज डालना और सरकार को कोसना चालू कर दिया | भर भर के मीम्स बनने लगे |
तो हुआ यूँ कि आधार कार्ड और पॅन कार्ड को लिंक करने का आज का आखरी दिन है | आज है ३१ मार्च और इसीलिये सुबह से आखरी पल पर जागने वाले हमारे कुछ भाई बहन इंटरनेट पर लगे थे आधार और पॅन को लिंक करवाने में, और एक साथ इतने सारे लोग इस साइट पर आने के कारण साइट का सर्वर डाउन हो गया | इसी लिये इस वेबसाइट का चलना बंद हो गया और जनता परेशान हो गई |
वैसे अगर आपने अभी तक आधार और पॅन को लिंक नहीं किया है, तो आप भी कैसे भी कर के आज कर ही लीजिये|अगर आज आप चूक गए तो कई सारे वित्तीय काम आप नहीं कर पाएंगे|इनकम टैक्स रिटर्न भरने में भी आपको दिक्कत आएगी|अगर आप PAN कार्ड और Aadhaar को लिंक नहीं करते हैं तो आपको PAN कार्ड 'Inoperative' हो जाएगा|ऐसे में आप पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 272B के तहत 10,000 रुपये की पेनल्टी भी चुकानी पड़ सकती है|
आप दो तरीकों से आधार और पॅन को लिंक कर सकते हैं :
पहला तरीका - IT की वेबसाइट
सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर जाएं https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html?lang=eng
इसमें अपना PAN और Aadhaar नंबर डालें
'View Link Aadhaar Status' पर क्लिक करें
आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपका PAN और Aadhaar नंबर लिंक है या नहीं |
दूसरा तरीका - SMS के जरिए
आपका PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं, इसके लिए आप Income Tax Department की SMS सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एक तय फॉर्मेट में SMS टाइप करना है, और उसे 567678 या 56161 पर भेज देना है
इस तरीके से टाइप करें SMS - UIDPAN < 12 डिजिट का Aadhaar> < 10 डिजिट का PAN>
इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज देना है
अगर दोनों लिंक हैं तो आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें लिखा होगा "Aadhaar...is already associated with PAN..in ITD database. Thank you for using our services."
तो जल्दी कीजिये, कहीं देर ना हो जाए...!