अभिनेता अक्षय कुमार ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की | अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग अयोध्या में करने वाले हैं | इसी सिलसिले में उन्होंने आज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की | अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ये फोटोज पोस्ट की हैं |
अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ ‘राम सेतु’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं| अयोध्या में भी इस फिल्म की शूटिंग होनी है| इस फिल्म का निर्देशन ‘परमाणु’ और ‘तेरे बिन लादेन’ से चर्चा में आने वाले अभिषेक शर्मा कर रहे हैं| इस फिल्म में अक्षय कुमार इस फिल्म में पुरातत्वविद् की भूमिका में है| वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी से मिलने अक्षय कुमार लखनऊ पहुंचे हैं|
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्वविद् की भूमिका में है| इस बीच अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर भी अपने साथी कलाकारों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी| इस तस्वीर में अक्षय ने लिखा था, 'एक विशेष फिल्म, विशेष शुरुआत| मुहूर्त शूट करने के लिए राम सेतु की टीम अयोध्या रवाना| इसके साथ ही यात्रा शुरू| आप सभी लोगों से विशेष शुभकामनाओं की जरूरत|' वहीं शुक्रवार से फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू होगी| अयोध्या में राम मंदिर स्थित रामलला के सामने 'रामसेतु' का मुहूर्त होगा| फिल्म के मुहूर्त के साथ एक विशेष पूजा होगी|
वहीं इस विशेष पूजा के लिए पंडित और ब्राह्मण राम जन्मभूमि परिसर में पहले ही पहुंच चुके हैं| शुक्रवार को होने वाली ये पूजा और अनुष्ठान लगभग 10 मिनट तक होगी| इस पूजा के बाद अक्षय कुमार अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्टी अनिल मिश्र से मुलाकात करेंगे| ये मुलाकात ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के आवास पर होगी|