मिथाली राज ने रचा इतिहास…!

    12-Mar-2021
|

टीम इंडिया महिला वनडे टीम की कप्तान मिथाली राज ने महिला क्रिकेट जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फार्मेट्स में कुल 10 हजार रन बनाकर मिथाली ने टीम इंडिया की पहली महिला क्रिकेटर के रूप में इतिहास रचा है।


Mithali Raj_1  


 

साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में यह कारनामा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई है। दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे तीसरे वनडे मैच में मिथाली ने ये रिकार्ड अपने नाम किया। पारी के 28वें ओवर में अन्ने बोस्को द्वारा फेंकी गई गेंद पर चौका जड़कर मिथाली ने 10 हजार रनों का रिकार्ड अपने नाम किया।


अगर हम मिथाली राज की करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 663 रन, 210 वनडे में 6938 रन, 89 टी-20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं। इनमें वनडे में मिथाली के 7 शतक भी शामिल हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने एक 1 सेंचुरी जड़ी है। अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सभी फार्मेट्स में मिलाकर कुल 10 हजार रन पूरा करने वाली महिला क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्लेट एडवर्ड्स पहले स्थान पर है।

 

इंग्लैड की तरफ से एडवर्ड्स ने 23 टेस्ट मैचों में 1676 रन, 191 वनडे में 5992 रन, 95 टी-20 मैचों में 2605 रन बनाए हैं। यदि हम दक्षिण अफ्रीका में चल रहे इस तीसरे मैच की जिक्र करें तो पहली बैटिंग कर चुकी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए हैं। इसमें पूनम राउत ने 77 रन बनाए, जबकि मिथाली, हरमन प्रीत और दीप्ति शर्मा ने 36 रन बनाए। खबर लिखने तक इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना विकेट गवाएं 8 रन बना लिए हैं।