भारत और खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक मशहूर नाम जुड़ा है अभिनेता रणबीर कपूर का। रणबीर की माँ नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया द्वारा कल इस खबर की पुष्टि की।
इससे पहले, अभिनेता रणधीर कपूर ने भी रणबीर की तबियत ठीक न होने की बात मीडिया को बताई थी।
इस दौरान रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त थे। उनके साथ इस फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। इसके अलावा
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और टीवी अभिनेत्री मौनी राय भी ‘ब्रह्मास्त्र’ का हिस्सा है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
आलिया भट्ट ने भी कोविड-१९ की जाँच कराई है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। बताया जा रहा है कि आलिया की दूसरी फिल्म
‘गंगुबाई कठियावाडी’ की शूटिंग भी रोक दी गई है और इस फिल्म के दिग्दर्शक संजय लीला भंसाली को भी कोविड-१९ की जाँच करने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर अपने घर पर ही सेल्फ-आइसोलेशन में है और उनका उपचार जारी है।