नहीं रहे राजीव कपूर.. ऋषि कपूर के जाने के बाद कपूर परिवार को एक और झटका

    09-Feb-2021
|

ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का निधन हो गया, वे ५८ वर्ष के थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटॅक के कारण उनकी मृत्यु हुई. चेम्बूर स्थित घर पर ही उन्हें हार्ट अटॅक आया, जिसके बाद रणबीर कपूर और परिवरा के अन्य सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |


Rajiv_1  H x W:


मीडिया से बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया, "घर में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें चेम्बूर के इनलैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अफसोस कि हम उन्हें बचा नहीं सके. फिलहाल हम उन्हें घर ले जा रहे हैं और आज शाम में ही चेम्बूर स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा."



करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, “टूटें हैं पर मजबूर हैं” | कपूर खानदान के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिये यह एक दु:खद खबर है |