उत्तराखंड में केदारनाथ त्रासदी के बाद फिर एक बार भयंकर विपदा आन पडी है | उत्तराखंड के चामोली जोशीमठ के पास में ग्लेशियर फटने से सैकडों लोगों की जानें गई है | इस त्रासदी के दृश्यों ने नागरिकों के रौंगटे खडे कर दिये हैं | चामोली में बांध बनाने का कार्य चल रहा था, लेकिन इस भयंकर आपदा ने बांध तहस नहस कर दिया, और बांध के लिये कार्य करने वाले लोगों की जान ले ली |फिलहाल चामोली में राहत कार्य चल रहा है | सीएम त्रिवेंद्र सिंह राहत के मुताबिक हालात काबू में करने के प्रयत्न जारी हैं |
चामोली में नदी के किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है | और पूर्ण मदत करने का भरोसा दिलाया है |
ये पूरी घटना सुबह कल १० बजे की है. जोशीमठ से करीब २५ किलोमीटर दूर पैंग गांव के ऊपर बहुत बड़ा ग्लैशियर फटा. इसके चलते धोली नदी में बाढ़ आ गई | इसके बाद हिमस्खलन हुआ और ग्लैशियर की बाढ़ के चलते ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है | कुछ झूला वाले पुल इसकी चपेट में आ गए | इसके अलावा एनटीपीसी के निर्माणाधीन तपोवन जल विद्युत प्रोजेक्ट भी पूरी तरह बह गया |
उत्तराखंड में केदारनाथ में हुई त्रासदी को ७ साल बीत चुके हैं | और सात साल बाद फिर एक बार उत्तराखंड ने भीषण आपदा का सामना किया है | हालात सुधारने के लिये एनडीआरएफ की टीमें पँहुच चुकी है | उत्तराखंड फिर एक बार भीषण आपदा से जल्द ही बाहर आ जाए, इस हेतु पूरा देश प्रार्थना कर रहा है |