कोरोना और लॉकडाउन ने हमारी जिंदगी पूरी तरीके से बदल कर रख दी है | इस दौरान कई चीजें बदली, जिनमें से बडे पर्दे पर फिल्में देखना भी एक बात थी | जैसे ही देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ, सबसे पहला असर हुआ सार्वजनिक स्थानों जैसे कि मॉल्स और सिनेमाघरों पर | अन्य जरूरत की दुकानें तो ५-६ महीने बाद खुल भी गई, लेकिन सिनेमा देखना व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता ना होने के कारण सिनेमाघरों को खुलने में जरा समय ही लग गया | आज से जयपुर में थिएटर्स खुलने जा रहे हैं |
जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमाहॉल में आज का पहला शो ११ :३० बजे का था, जिसमें केवल ५०% सीटें ही बुकिंग के लिये उपलब्ध थीं | कोविड के चलते दिन में केवल २-३ शो ही होंगे, लेकिन ये ही क्या कम है, कि जयपुर निवासी राजमंदिर में जाकर 70MM परदे पर अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकेंगे |
सिनेमाहॉल्स के मॅनेजर्स के मुताबिक हर शो के बाद सिनेमाहॉल की सभी सीटों को सॅनेटाइड किया जाएगा | फिलहाल आयनॉक्स में टिकिट के दर किफायती हैं, कहीं कहीं ज्यादा भी हैं |दर्शकों को यहाँ टिकिट की हार्डकॉपी नहीं दी जाएगी, मोबाइल पर टिकिट की सॉफ्ट कॉपी से ही दर्शक सिनेमाहॉल में एंट्री कर सकते हैं, और उसी पर अपना सीट नंबर देख सकते हैं | हालांकि कोविड के पहले भी ऐसा होता ही था, लेकिन अब हार्ड कॉपीज बिल्कुल ही बंद कर दी जाएँगी |
इस तरह धीरे धीरे न्यू नॉर्मल के साथ एडजस्ट करते हुए जयपुर की जनता बडे पर्दे पर फिल्में देखने के लिये अब तैयार है |