सबके चेहरों पर मुस्कान लाती ‘गुल्लक’

    05-Feb-2021
|

कभी कभी कुछ वेब सीरीज ऐसी निकलती हैं, जिसके नाम से शायद हम ‘वो अच्छी होगी या नहीं’ यह अनुमान नहीं लगा पाते, उसके लिये उसे देखना और महसूस करना जरूरी होता है | ‘गुल्लक’ भी ऐसी ही एक वेबसीरीज है | सोनी लिव्ह पर इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं | और पुराने जमाने की नुक्कड की याद दिलाती यह ‘गुल्लक’ सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आती है | 


Gullak_1  H x W


ये कहानी है मिडिलक्लास ‘मिश्रा परिवार’ की जिसमें एक होम मेकर माँ है, जिसकी जिंदगी देखकर आप समझ सकेगें आपकी माँ या दादी माँ के कष्ट की कहानी, एक पिताजी हैं, जो बिजली विभाग में क्लर्क हैं, और बडे प्यार से अपने छोटे से घर में अपने २४ साल पुराने टीव्ही के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं | अन्नू मिश्रा हैं, जो घर के बडे पुत्र हैं, और शहर के डॅशिंग हीरो बनते फिरते हैं | जो गॅस एजेंसी पाने के लिये नेता जी के आगे पीछे घूमते हैं, लेकिन बडे ही भले हैं, और परिवार का खयाल रखने वाले हैं | और सबसे छोटे अमन मिश्रा हैं, जो दसवी बोर्ड परीक्षा की टेंशन में हैं, और बडे ही मजेदार हैं | इस परिवार के छोटे छोटे किस्सों से बनी है यह गुल्लक | इस गुल्लक में पडोसियों की खनक है, भाई - भाई के झगडों की चिल्लर है, और माँ पिताजी किस कष्ट से लेकिन खुशी खुशी इस परिवार को चला रहे हैं, ये दिखाने वाले कुछ १०-२० के नोट भी हैं | पूरे परिवार के साथ बैठ कर इत्मिनान से देखने वाली यह वेब सीरीज है | 



टीव्हीएफ की खासियत यह है कि वह, दुनिया जिससे रिलेट कर सके ऐसी वेब सीरीज लेके आते हैं, जैसे परमनेंट रूपमेट्स, ये मेरी फॅमिली या फिर मिस्टर एण्ड मिसेस, हर वेब सीरीज एक गजब की कहानी बताती है, वैसी ही ये गुल्लक है | नाम के अनुसार ही इस कहानी में एक गुल्लक भी है, जो सूत्रधार बन कर मिश्रा परिवार के ये छोटे छोटे किस्से हम तक पँहुचा रही है | गुल्लक वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं | जिसमें हर सीजन में ५ एपिसोड्स हैं | ये सारे एपिसोड्स आपको कहीं ना कहीं इस वेब सीरीज के पिरवार से, अन्नू और अमन मिश्रा से उनकी माँ से जोड कर रखते हैं, रिलेट करने पर मजबूर कर देते हैं | 

इस वेबसीरीज की खासियत है इसके संवाद, और इसका टायटल ट्रॅक | यह सीरीज लिखी है, निखिल विजय, श्रेयांश पांडे और दुर्गेश सिंह ने | और निर्देशित की है अमृतराज गुप्ता और पलाश वासवानी ने | सीरीज का टायटल ट्रॅक लिखा है, दुर्गेश सिंह ने और अपनी सुंदर प्यारी सी आवाज में गाया है, जझीम शर्मा और सिमरन होरा ने | ये टायटल ट्रॅक आप एकबार सुन लें तो बस आपके जहन में बस जाएगा | 



सीरीज में प्रमुख किरदार में नजर आए हैं, पापा के किरदार में जमील खान, माँ के किरदार में गीतांजली कुलकर्णी, अन्नू के किरदार में वैभवराज गुप्ता और अमन के किरदार में हर्ष मायर | इस वेबसीरीज में ‘गुल्लक’ का सबसे खास स्थान है, सूत्रधार के लिये आवाज दी है, शिवांकित सिंह परिहार ने | और बिट्टू की मम्मी के किरदार में लोट पोट कर खूप हँसाया है, सुनीता राजवर ने | इस वेबसीरीज में सभी किरदार और सभी का अभिनय उम्दा है | आप एक को दूसरे के कम आंक ही नहीं सकते | 

आज के दौर में जहाँ एक धर्म की जी हुजूरी करते हुए दूसरे धर्म पर कीचड उछालने वाली वेब सीरीज बन रही हैं, वहीं पंचायत और गुल्लक जैसी वेबसीरीज समाज के हर भेदभाव से परे है, ये आम आदमी की कहानी है, ये आपकी, हमारी, हम सबकी कहानी है | यदि आप समय निकालकर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं, जो आपके मन को सुकून दे, तो ‘गुल्लक’ यह वेब सीरीज अवश्य देखें | 

- निहारिका पोल सर्वटे