ग्रेटा थनबर्ग और उनके अजंडे कल के उनके ट्वीट के बाद अब दुनिया के सामने आ चुके हैं | और इसी कारण उन्होंने ‘किस तरह से इस किसान आंदोलन को जान बूझ कर षडयंत्र रच कर अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया जा रहा है.’ यह स्पष्ट कर दिया है | ग्रेटा थनबर्ग के साथ खडे रहने वाले कई सारे सेलिब्रिटीज भी आज चुप हैं, क्यों कि ग्रेटा ने भारत की बदनामी की है | और इसी लिये कॅनेडा की प्रसिद्ध कॉमेडियन निकोल आर्बर भी ट्वीट कर के कह रही हैं कि, “Never mess with Indians” अर्थात भारतीयों से कभी पंगा मत लेना |
निकोल का यह ट्वीट ट्विटर पर काफई व्हायरल हो रहा है | और भारत के कई सेलिब्रिटीज भी इस ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं | कल भारत के कई सेलिब्रिटीज जैसे कि अजय देवगण, अक्षय कुमार, कंगना रणावत ने आगे आकर ट्वीट करते हुए “भारत एकसाथ है, और कोई भी भारत को बाँट नहीं सकता, भारत किसी प्रपोगंडा के चलते बिखर नहीं सकता,” इस आशय के ट्वीट किये थे | और अब इन ट्वीट्स पर विदेशी सेलिब्रिटीज ने भी मुहर लगा दी है |
किसान आंदोलन के चलते रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे तथाकथित सेलिब्रिटीज का बोलना हास्यास्पद लगता है | जिन्हें किसान आंदोलन के बारे में पता नहीं, कुछ लेना देना नहीं ऐसे लोग यदि ट्वीट कर रहे हों, तो उसके पीछे अवश्य कोई बात होगी ही | यह एक प्रकार का षडयंत्र है, यह ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के कारण कल स्पष्ट हो ही गया है, इंतजार इस बात का है कि, हम भारतीय इसे समझे, और ऐसे लोगों को भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को नष्ट करने का मौका ना दें |