ओ स्त्री कल आना…! कुछ याद आया ? जी हाँ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ | बहुत हिट हुई और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली यह फिल्म साबित हुई | अब इसी स्त्री की बहन ‘रूही’ आपसे जल्द ही मिलने आ रही है | स्त्री के फिल्म मेकर राजकुमार राव और जान्हवी कपूर को लेकर एक और फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है, ‘रूही’ हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, और यह बहुत ही मजेदार है |
ट्रेलर से कहानी का प्लॉट ऐसा समझ आता है कि, कुछ लोग फिरौती के लिये जान्हवी कपूर को किडनॅप कर लेते हैं, और किसी सूनसान जगह उसे छुपाते हैं, जहाँ उसके अंदर चुडैल घुस जाती है | और राजकुमार राव और वरुण शर्मा जान्हवी से प्यार कर बैठते हैं, लेकिन जब उन्हें बता पलता है कि जिससे उन्होंने प्यार किया है, वो एक चुडैल हा तो उनके होश उड जाते हैं | बहुत ही मजेदार सा यह ट्रेलर है |
यह फिल्म आपको स्त्री फिल्म की याद जरूर दिलाएगी | इस फिल्म का टीजर रिलीज करने पर लिखा गया था, ‘इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है |” जिसे पढकर दर्शकों को यह बहुत ही मजेदार लगा, और उत्सुकता भी बढी | आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर आ ही गया |
बता दें कि इस फ़िल्म का नाम सबसे पहले 'रूही अफ्ज़ा' था, लेकिन इस पर शिकायत के बाद इसका नाम 'रूही अफ़ज़ाना' कर दिया गया | जब इस नाम को लेकर भी विवाद बढ़ने लगा तो मेकर्स ने फ़िल्म का नाम 'रूही' कर दिया |
हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित 'रूही' में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव के अलावा वरुण शर्मा भी हैं | इस फ़िल्म के मेकर्स इससे पहले 'स्त्री' जैसी सुपरहिट फ़िल्म बना चुके हैं. मैडॉक फ़िल्म्स के दिनेश विजान इसका निर्माण कर रहे हैं |