काश ये टीव्ही सीरीयल्स वापस आ जाएँ…!

काश ये टीव्ही सीरीयल्स वापस आ जाएँ…!

    09-Nov-2021   
|

यदि आप 90s Kids हैं, तो समझिये कि ये सिर्फ आपके लिये लिखा जा रहा है, क्यों कि आप इसे बखूबी समझेंगे | मैं बात कर रही हूँ उन धारावाहिकों की जिन्होंने हमारा बचपन बडा ही खूबसूरत कर दिया, और हमें खूब हँसाया | वे धारावाहिक जो हम पूरे परिवार के साथ मजे से देखते थे, और जिसकी यादें हमारे साथ अब तक हैं | कुछ धारावाहिक ऐसे भी थे, जो हम स्कूल और कॉलेज के वक्त देखते थे, और दोस्तों से घंटों इसने बारे में गप्पे मारते रहते थे | जी हाँ मैं भी उन्हीं धारावाहिकों की बात कर रही हूँ जिनके बारे में आप अभी इस वक्त सोच रहे हैं | तो चलिये देखते हैं, ऐसे कौन से धारावाहिक हैं, जिन्हें हम फिर एक बार उतने ही मजे से देखना चाहते हैं |


TV Shows_1  H x


आज भले ही ये धारावाहिक ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स पर मिल जाएँ, लेकिन इसमें वो मजा नहीं जो तब आता था :

१. तू-तू, मैं-मैं : सचिन पिलगांवकर निर्देशित रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर अभिनीत ये धारावाहिक साँस बहू की कॅटेगिरी का पहला धारावाहिक था, लेकिन इस धारावाहिक ने हमें जी भर कर हँसाया है | ऐसा धारावाहिक जो बच्चों से लेकर बडों तक सब मजे से देखते थे, और खूप हँसते थे | साँस बहू की तू-तू मैं-ंमैं देखने लायक थी | इस धारावाहिक का गाना आज भी हमारी जुबान पर चढा हुआ है | आज भी यदि ये धारावाहिक आ जाए तो हम पूरे परिवार के साथ इसका मजा ले सकते हैं, इसके कुछ एपिसोड्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं |


TV Shows_1  H x


२. साराभाई वर्सेस साराभाई : ये एक ऐसा धारावाहिक है, जो हर किसी का पसंदीदा है | माया मोनीषा साराभाई की नोंक झोंक, माया का हर वक्त मोनिषा की बुराई करना, साहिल का सबके बीच फँस के रहना, इंद्रवदन की शैतानियाँ और रोसेश की कविताएं किसे याद नहीं होंगी ? सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार ने अपने किरदार पूर्णत: जीवंत कर दिये हैं, इतने कि आज दुनिया उन्हें इन्हीं नामों से बुलाती है | यह धारावाहिक हॉटस्टार पर उपलब्ध है, लेकिन काश यह फिर एक बार वापस आ जाए है ना ?


TV Shows_1  H x


३. दिल मिल गए : सच सच बताइये क्या आपने आपकी टीन एज में ये धारावाहिक मन भर के नहीं देखा ? यदि नहीं देखा तो आपने कुछ बहुत बडा मिस कर दिया है | रिद्धिमा और अरमान की प्रेम कहानी, डॉ. शशांक के किरदार में मोहनीश बहल, और बाकी सभी डॉक्टर्स की एक्टिंग और कहानी सब कुछ बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग था | यदि कोई डॉक्टर ये धारााहिक देख लेता, तो अवश्य ही निर्माताओं की खैर नहीं थी, क्यों कि असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता जो उसमें दिखाया था | लेकिन उस वक्त हम जिस उम्र में थें, उसमें ये सब देखना बडा ही अच्छा लगता था | संजीवनी ए मेडिकल बून का यह सीक्वेल था | और हम सबने इसे बहुत एंजॉय किया है | इस सीरीअल के गानें जैसे कि “आसमानी रंग हो…” “इश्क लेता है कैसे इम्तेहान…” आज भी हमारी जबान पर चढें हैं |


TV Shows_1  H x


४. मिले जब हम तुम : दिल मिल गए के तुरंत बाद एक और धारावाहिक आता था, जिसका नाम था “मिले जब हम तुम” ये भी ऐसा ही एक धारावाहिक था, जिसके बारे में हम स्कूल में घंटों दोस्तों से बात करते रहते थे | शर्मिली गुंजन, बडबोली नूपुर, स्टूडियस मयंक और स्टड सम्राट सबके दिलों में बसे थे | इस धारावाहिक का आखरी एपिसोड आज भी सबको याद है | इस धारावाहिक के बाद सम्राट और गुंजन अर्थात मोहित और सनाया की शादी हो गई, मयंक का किरदार निभाने वाले अर्जुन बिजलानी भी बहुत प्रसिद्ध हुए | ये धारावाहिक भी हम सबके दिल के करीब रहेगा |


TV Shows_1  H x


५. लेफ्ट राईट लेफ्ट : सोनी सब पर उस वक्त ये धारावाहिक आता था | ये बात होगी 2008 की | राजीव खेंडेलवाल की फॅन फॉलोइंग बहुत थी, और आर्मी पर बेस्ड सीरीअल्स वैसे ही सभी को पसंद आते थे | राजीव खंडेलवाल, श्वेता साल्वे, प्रियंका बस्सी, अर्जुन बिजलानी, जझल राय, हर्षद चोप्रो अभिनीत ये धारावाहिक बहुत चला, इसके दो सीझन भी आए थे | कॅप्टन राजवीर और नैना की प्रेम कहानी उस वक्त बहुत हिट हुई थी | क्या आपको इसका टायटल ट्रॅक याद है ?


TV Shows_1  H x


ये कुछ हटके धारावाहिक थे, लेकिन ये हम सभी के दिल के अवश्य करीब होंगे है ना ? हमें कमेंट्स में अवश्य बताएं की आपके पसंदीदा धारावाहिक कौन से थे ? और इनमें से कौन से धारावाहिक आपने देखे हैं ?