पिछले दिनों दिल्ली में हुई भयंकर घटनाओं के चलते टीव्ही इंटरनेट पर केवल किसानों का नाम लेकर गुंडागर्दी कर रहे आंदोलनकारियों की तस्वीरें ही छाईं हुई थी | पूरी दिल्ली को घेरने वाले ये आंदोलनकारी किन मंसूबों से आए थे, ये २६ जनवरी को अर्थात गणतंत्र दिवस के दिन दिख ही गया | आखिरकार उत्तरप्रदेश पुलिस ने सभी सूत्र अपने हाथों में लेते हुए गाझीपुर बॉर्डर खाली करने का बीडा उठाया और, जमकर कार्यवाही की | आखिरकार अब दिल्ली और उत्तरप्रदेश को जोडने वाली गाझीपुर बॉर्डर खुल चुकी है | और उत्तरप्रदेश पुलिस की इस कार्यवाही के कारण इंटरनेट पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है |
एक्शन में योगी सरकार :
दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे, धरना दे रहे किसान आंदोलनकर्ताओं को बॉर्डर से हटाने का आदेश योगी सरकार ने दिये हैं, और उनके ना मानने पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गए हैं | इसके लिये सभी पुलिस अधिकारी जिला अधिकारी तैनात हैं | दिल्ली में जो भी हुआ, उसके कारण यह निर्णय लेना आवश्यक था |
किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ जनता में रोष :
किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे, गुंडागर्दी कर रहे इन लोगों के खिलाफ सामान्य जनता के मन में गुस्सा है | दिल्ली में २६ जनवरी को जो भी हुआ, उसके कारण इसके पहले जो लोग किसानों का समर्थन कर भी रहे थे, अब वे भी नाराज हैं | तिरंगे के अपमान और पुलिस के खिलाफ की गई तोडफोड के चलते जनता का मिजाज गर्माया हुआ है, जिसकी झलक गाझीपुर बॉर्डर के आसपास भी देखने को मिली | इसलिये अब त्वरित कार्यवाही करना अत्यावश्यक हो गया है |