गलत जानकारी देकर ट्रोल हुए विशाल डडलानी

    25-Jan-2021
|

कहते हैं आधा अधूरा ज्ञान बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है. वो प्रसिद्ध लोकोक्ति याद है ना, “अधजल गगरी छलकत जाए’ बस वैसा ही कुछ हाल हुआ है, प्रसिद्ध संगीतकार और गायक विशाल डडलानी का. विशाल डडलानी फिलहाल प्रसिद्ध शो ‘इंडियन आयडल’ के जज भी हैं | इसी शो के सेट पर लता मंगेशकर के गाने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ के बारे में गलत जानकारी देना विशाल डडलानी को भारी पड गया. जिसके लिये ट्रोलर्स ने उनको जम के खरी खोटी सुनाई.


Vishal_1  H x W


दरअसल हुआ यूँ कि जब इंडियन आयडल के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टंट ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत गाया, तब उसकी सराहना करते हुए विशाल ने कहा, “यह गाना भारत का पहला सही मायने में ऑल टाइम हिट गाना है, क्यों कि यह पहली बार १९४७ में लता मंगेशकर जी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के लिये गाया था. इसकी धुन भी बहुत शानदार है.



लेकिन यह जानकारी पूर्णत: गलत थी. और इसी कारण विशाल डडलानी को इंटरनेट पर बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया. यहाँ तस कि पूर्व विदेशमंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि, “ये हैं संगीतकार विशाल डडलानी जिन्होंने इतिहास, संगीत, भारतरत्न एवं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सम्मानित दो दो लोगों के बारे में इन्होंने बेहद ही गलत जानकारी दी है.”





इसके बाद विशाल ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी है, लेकिन इस पूरे वाकये में पत्रकार ‘अर्णब गोस्वामी’ को घसीटते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि, “लेकिन मैं इन कट्टर राष्ट्रवादियों से पूछना चाहता हूँ कि, वे तब क्यों चुप थे जब #Chornab पुलवामा में शहीद ४० जवानों की मृत्यु को टीआरपी के जीत के रूप में मना रहा था ?” इस बात पर फिर एक बार लोगों ने तंज कंसते हुए कहा है कि, अर्णब को घसीटने की आवश्यकता न होने के बावजूद भी विशाल ने अपनी गलती को छुपाने के लिये उन्हें बीच में घसीटा.



कुल मिलाकर इस एक कमेंट के बाद विशाल डडलानी के नाम पर अच्छा खासा बवाल खडा हो गया है.