हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज में एक और नाम शामिल ‘तांडव’

    18-Jan-2021
|

ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स में सेन्सरशिप अधिक कठोर ना होने के कारण कई बार कुछ ऐसी चीजे सामने आ जाती हैं, जो समाज के एक हिस्से की भावनाओं को आहत कर देती हैं | और पिछले कुछ समय से तो हिंदु धर्म की खिल्ली उडाने का ओटीटी प्लॅटफॉर्म्स पर मानों ट्रेंड सा सेट हो गया है | फिर चाहे वह पाताललोक वेब सीरीज हो या सेक्रेड गेम्स, लीला हो या अब तांडव | १५ जनवरी को रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू धर्म की भावनाएँ आहत हो रही हैं,और इस विषय में तांडव को बॅन किया जाए, ये मांग दर्शकों द्वारा की जा रही है |


Tandav_1  H x W


सैफ अली खआन, गौहर खान, डिंपल कपाडिया और मौहम्मद झीशान अय्यूब अभिनित यह वेब सीरीज एमेझॉन प्राईम पर प्रदर्शित हो रही है | और १५ जनवरी को यह रिलीज हुई है, लेकिन १५ जनवरी से ही इस वेब सीरीज को लेकर बवाल मचा हुआ है | इस वेब सीरीज के किरदारों, संवादों और दृश्यों के माध्यम से हिंदू धर्म की भावनाएँ आहत हुई हैं, और इसी लिये इसका विरोध हो रहा है |

आज बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस विषय में एमॅझॉन को नेटिस भेजा है, और तत्काल इस वेब सीरीज को बॅन करने की या हटाने की मांग की है | इस तरह से हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली यह पहली वेब सीरीज नहीं है, इससे पहले भी लीला, पाताललोक, सेक्रेड गेम्स और ऐसी कई वेब सीरीज में हिंदू धर्म की खिल्ली उडाई गई है | और इसलिये इसका विरोध होना जायज भी है |