“आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा” : कंगना रणौत

09 Sep 2020 17:34:36

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से यह संपूर्ण मामला केवल मृत्या या हत्या का न रह कर इसके कई पहलू सामने आए हैं | संजय राऊत, शिवसेना और कंगना रणौत की आपसी लडाई पिछले कुछ दिन से सभी के सामने है | संजय राऊत और कंगना की बहस के बाद कंगना रणौत के ऑफिस को तोडने की नोटिस बीएम सी की ओर से आई, और आज कंगना का ऑफिस डीमॉलिश करना चालू कर दिया गया | इस पर कंगना ने अपना एक व्हिडियो जारी करते हुए कहा है कि, “उद्धव ठाकरे, आप क्या समझते हैं, मेरा घर तोड कर आपने मुझसे बहुत बडा बदला ले लिया है, आज मेरा घर आपने तोडा है, कल तेरा घमंड टूटेगा|” ऐसा कहते हुए कंगना रणौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सुनाया है |


kangna_1  H x W


बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस ‘अवैध’ बताते हुए आज तोड दिया गया | इस पर सुशांत और कंगना के फॅन्स का कहना है कि, उनके ऑफिस के आसपास जितने भी अवैध कंस्ट्रक्शन्स है, उन्हें क्यों नहीं गिराया गया ? २०१८ के बाद से आज तक बीएमसी क्यों रुकी थी, आज ही उन्होंने ये निर्णय क्यों लिया ? ये प्रश्न भी आज उपस्थित किया गया है |

कंगना ने अपने व्हिडियो में कहा है कि, "उद्धव ठाकरे, आपने मुझ पर अहसान किया है, मुझे पता था काश्मीर के लोगों को उनके घर से निकालने पर उनके घर को जलाने पर कितनी तकलीफ हुई होगी, लेकिन आज मुझे समझ आ गया है | आज मेरे साथ जो हुआ है उसके कुछ मायने हैं |"




प्रश्न यहाँ पर यह उठता है कि, कंगना के एक बयान से पूरी राज्य सरकार कंगना के पीछे पडकर उनका घर तोडने पर क्यों तुली है ? एक मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे का यह एक तरफा व्यवहार क्यों है, यह भी फॅन्स की तरफ से उपस्थित हुआ है | महाराष्ट्र राज्य सरकार के व्यवहार पर बहुत सवाल खडे हो रहे हैं | इसका जवाब कब और कैसे मिलेगा यह वक्त ही बताएगा |


Powered By Sangraha 9.0