विज्ञान में रुचि रखने वाले नन्हें मित्रों के लिये ये खास पत्र !!!

    29-Sep-2020
|
vigyan ki ruchi_1 &n

विज्ञान की रुचि रखने वाले मेरे नन्हे मित्रों,

 

आपको आज मै ये पत्र एक विशेष निमित्त से लिख रही हूं। ज्ञान वर्धन हर बच्चे का अधिकार है परन्तु कई बार सही मार्गदर्शन मिलता बहुत कठिन हो जाता है। हमारे भारतवर्ष में अनेकों महान वैज्ञानिक हुए जिनके बारे में हमें कोई ज्यादा जानकारी नहीं देता। हम यदि किसी वैज्ञानिक से बात करना चाहे तो हम उन तक पहुंच नहीं पाते | आपको इन सभी कारणों से परेशान होने की अब कोई ज़रूरत नहीं। है ना खुशी की बात?

एक जादुई मंच है जहां हर उस बच्चे को हाथ थामे बड़े प्यार से विज्ञान कि दुनिया में ले जाया जाता है। उस मंच का नाम है विद्यार्थी विज्ञान मंथन। आपको इस मंच से जुड़ने के लिए एक रोमांचक अनूठी परीक्षा देनी है जो आप अपनी सारी किताबें खुली रखकर दे सकते है। सच! आप आज ही वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाईए क्योंकि ३० सितंबर आखिरी तारीख है। 





आइए अब मै आपको अपना परिचय भी से दूं। मेरा नाम डॉक्टर टीनू अग्रवाल है और मेरा बेटा श्रीनभ इस मंच से पिछले ६ वर्षों से जुड़ा है। इस सुंदर मंच ने उसे विज्ञान के प्रति प्रेरित किया और आज वो सम्पूर्ण विश्व में बाल वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है। उसके नवाचार किसानों के लिए जीवनदायक प्रमाणित हुए हैं।

 

प्रिय मित्रों , मै आपसे बहुत प्यार और विश्वास से ये कहना चाहती हूं कि ये पथ आपको नए सवेरे की ओर अवश्य ले जाएगा!

बहुत बहुत आशीर्वाद🙏
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परिवार