लोकल १-२ दिन के लॉकडाउन कितने प्रभावी ? प्रधानमंत्री मोदी का प्रश्न

    24-Sep-2020
|

आज भारत में कोरोना बढ रहा है, लेकिन अनलॉक होने के कारण आर्थिक गतिविधियाँ चालू हो गई हैं | लेकिन अभी भी कई स्थानों पर ओक दो दिन का लोकल लॉकडाउन लगाया जा रहा है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानिक और राज्य प्रशासन से आवाहन करते हुए कहा है कि, वे इस मामले में ध्यान दें कि इससे कोरोना के कम होने में क्या मदत हो रही है ? याफिर कहीं इस कारण आर्थिक गतिविधियों में रुकावट तो नहीं आ रही ? प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है | 


Modi ji_1  H x




“बीते महीनों में कोरोना इलाज से जुड़ी जिन सुविधाओं का विकास किया है, वो हमें कोरोना से मुकाबले में बहुत मदद कर रही है। अब हमें कोरोना से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तो मजबूत करना है, जो हमारा हेल्थ से जुड़ा, ट्रैकिंग-ट्रेसिंग से जुड़ा नेटवर्क है, उनकी बेहतर ट्रेनिंग भी करनी है |” ये जानकारी भी उन्होंने दी |