कोविड काल में कहाँ घूमने जाना हो सकता है सुरक्षित ?

02 Sep 2020 11:00:00

पिछले लगभग ५-६ महीनों से लोग अपने अपने घरों में कैद है | आवाजाही शुरु भी हो गई हो, लॉकडाउन खुल भी गया हो, तो भी केवल जरूरत के अनुसार ही लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं | ऐसे में वेकेशन पर जाना या कहीं घूमने जाना शायद हम अभी सोच भी नहीं सकते हैं | लेकिन फिर भी अब लोग धीरे धीरे अपनी इस बोरियत भरी जिंदगी से बाहन आना चाह रहे हैं | साथ ही लोगों के ऐसे सोचने से ही पर्यटन क्षेत्र फिर एक बार खडा हो सकेगा | इसलिये चलिये अब सोचते हैं कि ऐसी कौन सी जगहें हैं, जहाँ हम घूमने जा सकते हैं ? 


Covid_1  H x W:


१. जो कि आपके शहर के पास हो : जगह चाहे कोई भी हो फिलहाल लंबी यात्रा करना, ट्रेन या बस की यात्रा करना हमारी सेहत के लिये सही साबित नहीं होगा, इसलिये जो भी कोई घूमने लायक जगह आपके शहर के पास हो आप वहाँ जा सकते हैं | बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आप होटलों में रह रहे हैं, तो वहाँ साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं, या वहाँ कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है | अपनी ओर से पूरा खयाल रखिये, और कोशिश कीजिये की भीडभाड वाली जगह जाना टालें |

२. जंगल सफारी : क्यों कि जंगल काफी खुला खुला होता है, एक जिप्सी में आपके परिवार के अलावा और कोई नहीं होगा, और आपका संबंध अधिक लोगों के साथ नहीं आएगा, साथ ही जंगल में कोई भीड भाड नहीं कर सकता, ऐसे में जंगल सफारी के लिये जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन फिर से आपको ध्यान रखना है कि आपके शहर के आस पास कोई अभयारण्य हो तो वहीं जाएँ, दूर का प्रोग्राम फिल हाल ना बनाएँ, और अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतें |


Covid_1  H x W:


३. खुले स्थान / मैदान / पार्क : यदि आप लंबा घूमने का प्लान नहीं बना रहें, कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहाँ आप एक दिन में जाकर आ सकें, तो आपको ध्यान रखना है कि वो स्थान थोडा खुला खुला हो और ऐसे स्थानों पर भीड ना हो, साथ ही आप किसी मैदान या पार्क में अपने परिवार के साथ पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं |


Covid_1  H x W:


४. रोडट्रिप और कॅन्पिंग : अपनी ही गाडी में दूर तक घूम कर आना किसे पसंद नहीं होगा, आप अपने शहर के पास किसी मैदान में कॅम्पिंग के लिये जा सकते हैं | यदि आपके पास अपनी खुद की गाडी है तो आप रोड ट्रिप कर कॅम्पिंग का आनंद भी उठा सकते हैं | अपना खयाल रखें, और सारी चीजें अपने साथ ले जाएँ | कँपिंगकरने के स्थान को सॅनेटाइझ कर लें |

आप यह सब तभी सोच सकते हैं जब आपके शहर की परिस्थिती थोडी सामान्य हो, और आपको इन स्थानों पर घूमने जाने के लिये प्रशासन अनुमति दें | क्यों कि जान है तो जहान है | हाँ आप और एक दो महीने बाद शायद यह प्रोग्राम बना सकते हैं, तब तक के लिये, सोचें समझे और फिर घूमने जाएँ | 

- टीम Fikarnot

 


Powered By Sangraha 9.0