एक सपना बडा देखो !!!

    17-Sep-2020
|


हम हर रात कोई ना कोई सपना देखते हैं | कुछ सपने हमें याद रहते हैं, तो कुछ हम भूल जाते हैं | लेकिन रात के सपने देखना हमारे हाथ में नहीं, जो दिमाग के किसी कोने में छुपा होता है वह सपने में आ जाता है | असली सपना तो वह होता है जो आप खुली आखों से देखे, दिन के उजाले में | एक ही सपना देखो पर इतना बडा देखो कि उसे पूरा करने के बाद अपने आप पर नाज हो |


dream_1  H x W:


आज समय कुछ ठीक नहीं है | कोविड जैसी बीमारी ने हमें अपने घुटनों पर ला खडा किया है | ऐसे में ये अपेक्षा रखना कि हमें लाखों की नौकरी मिल जाएगी, या फिर हमारी शिक्षा के आधार पर हम बहुत कुछ कमा लेंगे, सरकार हमारे लिये कुछ करेगी ये सही नहीं | सरकार के पास वैसे ही बहुत समस्याएँ हैं | ऐसे में हम अपने आप की जिम्मेदारी तो उठा ही सकते हैं | एक युवा होने के नाते अपने २० वर्ष से ३० वर्ष की आयु के समय में हम उस एक सपने को पूरा करने के लिए ऐसे लग जाएँ, कि वापस मुड कर ना देखें | कुछ बडा करने का सपना | पहले अपने पसंदीदा विषय पर ज्ञान प्राप्त करना और फिर उस ज्ञान का उपयोग करते हुए उस सपने के पीछे सुध बुध खो कर लग जाने में एक अलग ही नशा है | कुछ साल बाद जब पीछे मुड कर देखेंगे, तो अपने आप को Selfmade पाएंगे | उस बात का मजा ही कुछ और है |



dream_1  H x W:  

पिता जी की ली हुआ कार चलाने में मजा तो आएगा, लेकिन अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी कार की चाबी पकडते वक्त जो कँपकपी छूटेगी उसका नशा ही कुछ और है, माँ के सजाए घर में रहने से सुकून तो मिलेगा, पर अपने मेहनत की कमाई से संजोए घर में जब माँ पहला कदम रखेगी तो उसके चेहरे की मुस्कान और आँखों में खुशी के आँसू देखकर जो सुकून मिलेगा उसका मजा ही कुछ और है | हाथ में परोसी थाली में पकवान मन लगाकर खा सकते हैं, पर खुद के हाथ से बनाई गई रोटी का स्वाद ही कुछ और होता है |

ये सब आप तभी समझ सकते हैं, जब आप वो एक बडा सपना देखें | और उस सपने को पूरा करने के जुनून में अपनी जी जान लगा दें | इसी लिये कहते हैं, चाहे तो एक ही सपना देखो, लेकिन बडा देखो |

- टीम फिकरनॉट