सोनू निगम ने बताई अमरसिंह और नरेंद्र मोदी की राज की एक बात

    03-Aug-2020
|

प्रसिद्ध गायक सोनू निगम इस लॉकडाउन के समय में VLOGS के माध्यम से जनता तक अपनी कई बातें पँहुचा रहे हैं | पहले उन्होने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद म्यूझिक इंडस्ट्री के माफियाओं के कई राज खोले, उसके बाद उन्होंने अपना नया लेबल लॉन्च किया, हाल ही में उन्होंने एक और VLOG बनाया है, जिसमें उन्होंने दिवंगत नेता अमरसिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज की बात बताई है |


sonu_1  H x W:


अपने इस व्लॉग में वे कहते हैं कि, अमरसिंह उनके काफी करीबी मित्र थे, और लॉकडाउन की शुरुआत के समय में उनकी अमरसिंह से बात हुई थी | उस वक्त अमरसिंह सिंगापुर में अपनी किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज करा रहे थे | तब फोन पर हुई बातचीत के बारे में वे बताते हुए कहते हैं कि, “अमरसिंह जी ने मुझे बताया, बेचा सोनू यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे मदद नहीं करते तो मुझे अपने ५ करोड रुपये लगाकर इलाज कराना पडता जो मेरे लिये संभव नहीं था, मैं नरेंद्र मोदी के किसी काम का नहीं हूँ, मैं उनका इस समय कोई फायदा भी नहीं करा सकता फिर भी उन्होंने मेरी मदद की |” वे आगे कहते हैं, “अमरसिंह जी समाजवादी पार्टी के थे, उनका पूरा कार्यकाल बीजेपी के विरोध में ही बीता है, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति से ऊपर उठकर एक सच्चे व्यक्ति की मदद की है|” वे बताते हैं कि वे यह सब इसलिये कह रहे हैं क्योंकि अक्सर लोग सोचते हैं राजनीति स्वार्थी होती है, लेकिन कई नेता ऐसे हैं जो राजनीति से ऊपर उठ कर मानवता को महत्व देते हैं, और ये अच्छी चीजें आपको कोई नहीं बतात, ये अच्छी बातें लोगों के सामने आना बहुत ज्यादा जरूरी है, इसलिये वे यह बात आज सभी को बता रहे हैं, क्यों कि वो बातचीत उनकी अमरसिंह के साथ की आखरी बातचीत साबित हुई |



कुछ दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के नेता अमरसिंह की सिंगापुर में किडनी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई | उन्हें याद करते हुए सोनू निगम ने यह वाकया दुनिया के साथ साझा किया | कुछ किस्से हमें बता जाते हैं, कि बडी बडी हस्तियाँ हर चीज से ऊपर उठ कर मानवता और अच्छाई को महत्व देते हैं इसीलिये वे बडे हैं, यह वाकया भी उन्हीं में से एक था |