‘गुंजन सक्सेना द कार्गिल गर्ल’ यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रही है | रिलीज होने के पहले ही गुंजन सक्सेना फिल्म पर ‘नेपोटिझम’ का आरोप लग चुका था | जान्हवी को मुख्य किरदार मिलना और करण जौहर का इस फिल्म से जुडा होना विवाद का मुख्य कारण था, लेकिन अब ना केवल इस एक कारण से बल्कि कई अन्य कारणों से भी गुंजन सक्सेना विवादों के घेरे में है | इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के किरदार को बहुक सराहना मिल रही है | लेकिन जान्हवी को ट्रोल किया जा रहा है, इसका कारण नेपोटिझम और उनका अभिनय है | इसके अलावा इस फिल्म पर वायुसेना ने आरोप लगाए हैं, कि इस फिल्म में वायुसेना को बहुत गलत तरीके से दिखाया गया है |
इसके अलवा फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कई ऐसी बातें बताई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि फिल्म में काफी कुछ ‘फॅक्चुअली इनकरेक्ट’ अर्थात गलत दिखाया गया है | वे बताती हैं कि, उधमपुर में गुंजन के साथ साथ उन्हें भी भेजा गया था, और जब कारगिल का युद्ध प्रारंभ हुआ तब गुंजन के श्रीनगर पँहुचने से पहले उन्हें कारगिल के युद्ध स्थानों पर भेजा गया | लेकिन फिल्म में गुंजन को पहली महिला फायटर पायलट दिखाया गया है, श्रीविद्या का नाम तक नहीं लिया गया है, साथ ही ऐसा दिखाया गया है कि वे उधमपुर में अकेली महिला पायलट थीं | दूसरी बात उन्होंने कही है कि, उनके महिला होने के कारण उन्हें कई पुरुष ऑफिसर्स से गलत व्यवहार का सामना करना पडा ये सच है, लेकिन ऐसा करने वालों से भी ज्यादा संख्या थी उन्हें मदद करने वाले और उन्हें समान समझने वाले पुरुष सहवैमानिकों की | लेकिन फिल्म में यह बहुत ही गलत तरीके से दिखाया गया है | यह फिल्म भारतीय वायुसेना के बारे में एक गलत संदेश देती है | गुंजन एक बहुत ही उम्दा पायलट रही हैं, और उन्होंने अपने करियर में बहुत बडी उँचाइयाँ हासिल की है | फिल्म में उनकी उन सफलताओं को दिखाकर आने वाली पिढी की महिला पायलट्स को प्रेरित करना चाहिये था, बजाय उन्हें बहुत ही कमजोर और सदैव रोती हुई महिला दिखाकर | उनकी इस पोस्ट ने काफी कुछ स्पष्ट किया, जिससे शायद इस फिल्म के फॅक्ट्स पर सवाल खडे हो सकते हैं |
इसके अलावा वायुसेना ने भी एक पत्र लिखकर इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है, इस पत्र में वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि, फिल्म में वायुसेना को बहुत ही गलत तरीके से दिखाया गया है, जो कि वायुसेना में महिलाओं को मिलने वाले सम्मान और महिलाओं के प्रति व्यवहार पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित करता है | यह कहते हुए उन्होंने फिल्म के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया है |
गुंजन सक्सेना यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है | कईयों को ये फिल्म बहुत अच्छी लगी है, लेकिन इस तरह की त्रुटियों के कारण फिल्म पर कई तरह के सवाल खडे हो रहे हैं | इन सवालों पर अभी तक करण जौहर या जान्हवी कपूर की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है |