मिथिला पालकर का नाम यंगस्टर्स में कई कारणों से प्रसिद्ध है | किसी जमाने में अपने कपसॉंग्स के कारण प्रसिद्ध हुई मिथिला, बाद में गर्ल इन द सिटी, लिटील थिंग्स और अपनी कई अन्य वेब सीरीज के कारण भी जानी गईं | लेकिन सालों से मिथिला कई बार शनिवार को अपना एस गाने का व्हिडियो पोस्ट करती हैं, जिसे वे #SingSongSaturday के नाम से बुलाती हैं | लेकिन पिछले कई दिनों से उनका यह #SingSongSaturday दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिये उनके फॅन्स कमेंट्स में उनसे गुजारिश करते थे, कि वे फिर अपनी मीठी आवाज में अपने फॅन्स को कुछ गाकर सुनाएँ |
आखिर उनके फॅन्स की बात मानते हुए मिथिला ने आज एक और गाना इंस्टाग्राम पर #SingSongSaturday के अंतर्गत पोस्ट किया है | हालाँकि आज शनिवार तो नहीं है, लेकिन उनका ये गाना है बहुत ही प्यारा |
‘ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत’ यह गाना गाते हुए मिथिला ने इंस्टाग्राम रील्स में ये गाना पोस्ट किया है |