मनोज बाजपेई आगे आए देवदूत बन कर, घर लौटे मजदूरों के लिये कर रहे हैं नौकरी की व्यवस्था

13 Aug 2020 18:12:51

पिछले कुछ दिनों में कई कलाकार एक कलाकार से भी ज्यादा एक अच्छे इंसान के तौर पर लोगों के सामने आए हैं | पहले सोनू सूद ने मजदूरों की और कई जरूरतमंदों की मदद की और अब प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी घर लौटे मजदूरों के लिये नौकरी की व्यवस्था कर रहे हैं | लॉकडाउन ने यदि किसी का सबसे ज्यादा नुकसान किया है तो इन मजदूरों का किया है, जिनके घर में एक तो पहले से ही गरीबी थी, ऊपर से रही सही नौकरी जाने के कारण उनके ऊपर मानों समस्याओं का पहाड सा टूट पडा हो | इसलिये मनोज बाजपेयी आगे आकर ऐसे मजदूरों की मदद कर रहे हैं | 


manoj_1  H x W:



मनोज बाजपेई ने कहा है कि, अभी 74 प्रोजेक्ट्स हैं | मज़दूरों की हालत ने हम सभी को झकझोर दिया है | दुख की बात है कि उन्हें अभी भी अपना गुज़ारा चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है | इस Initiative की इस समय सबसे ज़रूरत है | ये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मैनेज करने के लिए बनाया गया है | मैं फ़ंड्स इकट्ठा करने में भी सहायता करूंगा | 




Powered By Sangraha 9.0