सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के केस में रहस्य गहराता जा रहा है | जहाँ एक ओर यह दिख रहा है कि यह कोई आत्महत्य नहीं बल्की हत्या की संभावना है, वहीं दूसरी ओर इस केस से जुडी एक ओर केस याने की सुशांत की एक्स मॅनेजर दिशा सालियान की मृत्यु पर भी सवाल खडे हो रहे हैं | दिशा की मृत्यु की केस फिर एक बार ओपन हो रही है, और मुंबई पुलिस कह रही है कि वह फिर एक बार इस विषय में पूछताछ करेगी | लेकिन मुंबई पुलिस का ऐसा रवैय्या लोगों को रास नहीं आ रहा है, इसलिये आज फिर एक बार #SushantSinghRajputdeathcase ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है |
रिपब्लिक भारत और झी न्यूज इस विषय में कई प्रकार के इन्व्हेस्टिगेशन कर रहे हैं | इनके द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन के जरिए एक बात की खबर लगी है कि, दिशा के दोस्त मीडिया से बात नहीं करना चाह रहे, एक दोस्त की माँ बता रही हैं कि दिशा के दोस्त जो उस रात पार्टी में मौजूद थे, वे शहर से बाहर है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है | दिशा सालियान की मृत्यु हो जाती है, और उस रात पार्टी में उपस्थित एक शख्स शहर के बाहर बताया जा रहा है, पुलिस के इन्व्हेस्टिदगेशन में सबसे बडा ‘लूप होल’ यहाँ नजर नहीं आता ? इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार पर बडे पैमाने पर सवाल उठ रहे हैं |
दिशा और सुशांत के मृत्यु में आपस में संबंध हैं, ईडी भी इस सिलसिले में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और कई अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है | सीबीआई और ईडी का इन्व्हेस्टिगेशन जारी है, लेकिन अभी तक यदि यह हत्या है तो उस वक्त वहाँ कौन कौन था, और आखिरकार हुआ क्या था, यह एक रहस्य ही बना हुआ है | नेटीझन्स और सुशांत के फॅन्स आशा कर रहे हैं, कि उनके द्वारा हर दिन ट्विटर पर चलाया जा रहा यह प्रयास एक दिन सफल होगा और सुशांत के साथ आखिर क्या हुआ था, वह एक ना एक दिन सभी के सामने आएगा |