मिलिंद सोमण ने शेअर की अपनी ३५ साल पुरानी तस्वीर
10-Aug-2020
|
मिलिंद सोमण ने अपने फॅन्स के कहने पर अपनी ३५ साल पुरानी तस्वीर शेअर की है | और उनके फॅन्स यह तस्वीर देख कर बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं | एक जमाने में सूपर मॉडेल रह चुके मिलिंद आज उनकी मॅराथॉन्स और उनके फिटनेस के लिये जाने जाते हैं | मिलिंद सोमण की यह तस्वीर देख कर फॅन्स कह रहे हैं, शुरु से ही हीरो लगते थे मिलिंद |
इस तस्वीर को शेअर करते हुए मिलिंद लिखते हैं कि, “पिछले कई दिनों से लोग मुझे कह रहे थे कि मैं अपनी मॉडेलिंग के समय की कोई थ्रोबॅक तस्वीर शेअर करूँ | तो लीजिये | ये स वक्त की तस्वीर है जब मैं बेहद शर्मीला था, और मुझे फोटो खिंचवाना पसंद नहीं था, ये ८० के दशक की तस्वीर है | यह तब की है, जब मैं कॉलेज से तुरंत ही निकला था |
मिलिंद सोमण ने १९८८ में अपने मॉडेलिंग के करिअर की शुरुआत की थी, और वे ९० के दशक के सुपर मॉडेल थे | उनकी कई तस्वीरें प्रसिद्ध हुई थीं | ९० के दशक में आए ‘मेड इन इंडिया’ इस अलीशा चिनॉय के एल्बम के कारण वे बहुत प्रसिद्ध हुए थे, उसके बाद भी वे चर्चा में बने रहते थे | कुछ साल पहले से वे अपनी फिटनेस और अपनी पर्सनल लाईफ के कारण जाने जा रहे हैं | उनकी माता जी भी फिटनेस के प्रति बहत जागरुक हैं, और वे इस उम्र में भी सुंदर योगा करती हैं | वे अपनी माता, पत्नी और अपने फिटनेस संबंधित बहुत से फोटोज औप व्हिडियोज पोस्ट करते रहते हैं |