2021 के क्रिसमस मे आ रही है फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, नेटीझन्स ने किया विरोध

10 Aug 2020 14:05:06

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से नेटीझन्स फिल्म और आने वाली फिल्मों में काम कर रहे अभिनेताओं को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं | आज ही घोषणा हुई है कि २०२१ में क्रिसमस के दिन आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ प्रदर्शित होने जा रही है | प्रसिद्ध फिल्म गुरु तरण आदर्श ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसकी घोषणा की है | लाल सिंह चड्ढा का फर्स्ट लुक और पोस्टर भी आ चुका है | लेकिन नेटीझन्स को शायद यह बात कुछ रास नहीं आ रही है, और वे करीना कपूर खान से काफी नाराज नजर आ रहे हैं | 


lal singh_1  H


आज करीना कपूर खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं | उनका एक व्हिडियो काफी व्हायरल हुआ था, जिसमें वे कह रही हैं कि, “नेपोकिड्स को आपने ही बनाया है, आप जाते हो ना उनकी फिल्में देखने मत जाओ!!!” उनका यह रवैय्या उनके फॅन्स को और बाकी लोगों को भी काफी रूड लगा | और इसलिये आज जब खबर आई कि उनकी फिल्म आ रही है, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना प्रारंभ किया और बोला कि अब वे इनकी फिल्में कभी नहीं देखेंगे | 









बता दें कि आमिर खान जबसे इस फिल्म के लुक में नजर आए थे, तभी से इस फिल्म के विषय में चर्चा शुर हो चुकी थी, लेकिन आज की परिस्थिती अलग है, और ऐसे में अब दर्शकों का फिल्मों की तरफ देखने का नजरिया काफी हद तक बदल चुका है | इसलिये ये देखना बनता है कि इस फिल्म को कितने दर्शक देखने जाएँगे ?


Powered By Sangraha 9.0