पायल रोहातगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, लेकिन पायल कर रही हैं ट्विटर पर ट्रेंड

    08-Jul-2020
|

पायल रोहतगी हमेशा से ही अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में रही हैं | हाल ही में वे वापस चर्चा का मुद्दा बनीं है जिसका कारण है उनका ट्विटर का अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाना | पायल रोहातगी ने यूट्यूब पर एक व्हिडियो शेअर करते हुए प्रश्न किया है कि “ क्या इस देश में अभिव्यक्ति की आजादी है या नहीं?” पायल को बिना कोई नोटिस दिये, बिना किसी कारण के उनका ट्विटर का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है | लेकिन फिर भी पायल आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं | ट्विटर पर फिलहाल #BringBackPayal ट्रेंड कर रहा है | और पायल के समर्थक उसके ट्विटर अकाउंट को वापस खोलने की मांग कर रहे हैं |


payal_1  H x W:


अपने यूट्यूब के व्हिडियो में पायल कहती हैं कि, “मुझे बिना बताए, बिना किसी मेल के, बिना किसी नोटिस के मेरा ट्विटर का अकाउंट बंद कर दिया गया है | क्या ये इसलिये किया गया क्योंकि मैं सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर सीबीआय की जाँच की मांग की ? मुझे अभी तक समझ नहीं आया यह क्यों किया गया ? इसमें कोई हिंदु मुस्लिम मुद्दा नहीं था, मेरी प्रार्थना है इस देश के गृहमंत्री, कानून मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री से कि क्या हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है कि नहीं ? क्यों कि हम अपनी राय रखने जाते हैं, तो हमें बिना कोई नोटिस दिये हमारा ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया जाता है, सस्पेंड कर दिया जाता है |







पायल के इस व्हिडियो के कारण दुनिया को इस बारे में पता चला और ट्विटर पर उसके समर्थक, फॅन्स उनके अकाुंट की वापसी की मांग करने लगे | पायल आज सुबह से ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं | उनका अकाउंट कब चालू होगा, उसे क्यों बंद किया गया था, इस विषय में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है |